6 जीत के बाद कप्‍तान Suryakumar Yadav ने पाकिस्‍तान को दी खुली चुनौती, फाइनल की रणनीति भी कर दी शेयर

deltin33 2025-9-27 17:11:28 views 1266
  सुपर ओवर में जीती भारतीय टीम। इमेज- पीटीआई





स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले शुक्रवार को भारत और श्रीलंका के बीच सुपर-4 का आखिरी मैच खेला गया। दुबई के मैदान पर खेला गया यह मैच टाई रहा।

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा (61) और तिलक वर्मा (49) की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 202 रन बनाए। 203 रन चेज करने उतरी लंकाई टीम भी तय ओवर में 202 रन ही बना सकी। ऐसे में मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


सुपर ओवर में जीता भारत

सुपर ओवर में अब नहीं हारने वाली भारतीय टीम ने एक बाद फिर बाजी मारी। अर्शदीप सिंह ने भारत की ओर से यह ओवर किया। सुपर ओवर में सिंह ने 2 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। जीत के बाद भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने अर्शदीप की जमकर तारीफ की। इतना ही नहीं उन्‍होंने रविवार को पाकिस्‍तान से होने वाले मुकाबले पर भी बात की।
सूर्या ने दिया यह मंत्र

जीत के बार सूर्यकुमार यादव ने कहा, “ऐसा लगा जैसे कोई फाइनल हो। भारतीय प्‍लेयर्स ने पहले हाफ के बाद दूसरी पारी में काफी जज्बा दिखाया। मैंने उनसे कहा कि अच्छी एनर्जी बनाए रखो और देखते हैं कि आखिर में हम कहां पहुंचते हैं। हमें अच्‍छी शुरुआत मिली। संजू सैमसन और तिलक वर्मा लय में आ गए हैं। संजू ओपनिंग नहीं करने के बाद भी जिम्‍मेदारी ले रहे हैं। तिलक भी जबरदस्त आत्मविश्वास दिखा रहे हैं, ये देखना अच्छा था।“


अर्शदीप की तारीफ की

अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी को लेकर भारतीय कप्‍तान ने कहा, “उसने पिछले 2-3 सालों में अच्‍छा प्रदर्शन किया है। मैंने उससे कहा था कि वह अपने प्‍लान पर फोकस करे और उन्हें लागू करने की कोशिश करे। वह कई बार ऐसी स्थिति में रहा है और उसने भारत और अपनी आईपीएल टीम के लिए वाकई अच्छा प्रदर्शन किया है। उसका आत्मविश्वास सब कुछ बयां करता है। वह सुपर ओवर कोई और नहीं बल्कि अर्शदीप ही कर सकता था।“


इंजरी पर दिया अपडेट

मैच के दौरान हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा तकलीफ में नजर आए और मैदान से बाहर भी गए। प्‍लेयर्स की इंजरी को लेकर स्‍काई ने कहा, “आज कुछ खिलाड़ियों को बहुत ज्‍यादा क्रैम्प्स हुए, कल हम रिकवरी डे मनाएंगे और फाइनल में उसी तरह प्रदर्शन करेंगे जैसा आज किया था। सभी को वह मिला जो वे चाहते थे और हम फाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हैं।“

यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव पर ICC ने लगाया जुर्माना, एशिया कप में \“पहलगाम\“ का किया था जिक्र



यह भी पढ़ें- हारिस रऊफ पर लगा जुर्माना, साहिबजादा को मिली चेतावनी, ICC ने सूर्यकुमार को दी वॉर्निंग
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1210K

Threads

0

Posts

3810K

Credits

administrator

Credits
388010

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com