तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
संवाद सूत्र, भटहट (जागरण)। गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात प्रेम प्रसंग के मामले ने बवाल खड़ा कर दिया। आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में मौके पर पहुंचे उसके दो दोस्तों को भी लोगों ने पकड़कर पीटा और तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रात करीब एक बजे गांव में एक युवक ईंटों के ढेर के पास छिपकर बैठा था।आहट मिलने पर ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया। चोर होने के संदेह में पीटना शुरू कर दिया।
bareilly-city-crime,Bareilly City news,Bareilly violence,stone pelting incident,police attack Bareilly,Maulana Tauqeer Raza,Section 163,law and order situation,communal tension Bareilly,police investigation Bareilly,I love Muhammad posters,Uttar Pradesh news
इसके बाद युवक ने फोन कर अपने साथियों को फोन किया तो वह बाइक लेकर पहुंचे। शुरू में दोनों ने पकड़े गए युवक को पहचानने से साफ इंकार किया, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी भी पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें- UP के इस जिले में रहस्यमय ड्रोन की उड़ान से दहशत में ग्रामीण, पुलिस के पास नहीं कोई जवाब
आखिरकार सच सामने आ गया कि तीनों आपस में दोस्त हैं और एक ही गांव नैयापार, थाना पिपराइच के रहने वाले हैं। सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया था।बाइक को सीज कर शुक्रवार की सुबह तीनों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया।
 |