पीएम मोदी का ओडिशा दौरा आज,1700 करोड़ की रेल परियोजनाओं की शुरुआत
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के दौरे पर आ रहे हैं। इस एक दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहेगा।
प्रधानमंत्री सुबह 11:10 बजे झारसुगुड़ा हवाई अड्डे पर उतरेंगे। इसके बाद सीधे 11:25 बजे अमलीपाली मैदान पहुंचेंगे, जहां उनके सम्मान में एक बड़ा जनसभा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यहां वे युवाओं को संबोधित करेंगे और उन्हें नए भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान करेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ओडिशा दौरे के दौरान पीएम मोदी 1700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली तीन महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री इस अवसर पर अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यह आधुनिक ट्रेन बरहमपुर से गुजरात के सूरत तक चलेगी।
सीएम माझी ने किया स्वागत
वहीं पीएम को ओडिशा दौरे से पहले मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने तड़के ही अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से यह संदेश साझा कर प्रधानमंत्री का हार्दिक स्वागत किया।gorakhpur-city-crime,Gorakhpur City news,Gulariha police station,love affair incident,youth beaten by villagers,Pippraich police station,breach of peace,Gorakhnath CO,Uttar Pradesh police,Gorakhpur crime news,Naiyapar village,Uttar Pradesh news
मुख्यमंत्री ने लिखा है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा ओडिशा को प्राथमिकता दी है। आज एक बार फिर विकास का उपहार लेकर मोदी जी ओडिशा आ रहे हैं। इस अवसर पर आदरणीय मोदी जी का ओडिशा की धरती पर हार्दिक स्वागत है।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा ओडिशा के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। उनके आगमन के साथ ही राज्य को करोड़ों की विकास योजनाओं का तोहफा मिलने जा रहा है। स्थानीय जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। जगह-जगह पर उनका स्वागत करने के लिए तैयारियां की गई हैं।
 |