शहर से लेकर देहात तक उड़ रहे ड्रोन सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े कर रहे सवाल
जागरण टीम, गोरखपुर। जिले के ग्रामीण इलाकों में रहस्यमय ड्रोन उड़ान भरते देखे गए, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। शुक्रवार देर रात मझगांवा के पाजुपार, गोला के शिवपुर चौराहा, कुसमौल गांव और रामगढ़ताल थाना के चिलमापुर के साकेत नगर में ड्रोन देखे जाने की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पाजुपार में रात करीब नौ बजे आसमान में एक ड्रोन मंडराता देख ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल आए। कुछ लोग मकानों की छतों पर चढ़कर वीडियो बनाने लगे, जबकि कई लोग भयभीत होकर आपस में चर्चा करते रहे।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ड्रोन की उड़ान के पीछे का मकसद जल्द से जल्द स्पष्ट किया जाए। गोला क्षेत्र के शिवपुर चौराहा पर दो ड्रोन उड़ते देख अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई।India weather update,North India heatwave,Monsoon retreat India,Heavy rain alert,IMD weather forecast,Delhi NCR weather,Maharashtra rain alert,Odisha cyclone warning,Uttar Pradesh weather,Bihar weather forecast
यह भी पढ़ें- नेपाल से लेकर बांग्लादेश तक फैला था जुबैर का तस्करी नेटवर्क, पुलिस ने मुठभेड़ में कर दिया ढेर
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी दरवेश कुमार ने निरीक्षण किया, लेकिन ड्रोन आपरेटर का पता नहीं चल सका। कुसमौल गांव की हरिजन बस्ती में भी बीती रात ड्रोन उड़ते देखे गए। स्थानीय लोग डरे हुए हैं और तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी तरह, रामगढ़ताल थाना के चिलमापुर के साकेत नगर में रात करीब दो बजे ड्रोन मंडराता देखा गया।
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को लेकर नागरिकों में चिंता है, लेकिन प्रशासनिक चुप्पी और ड्रोन उड़ान का स्पष्ट कारण न मिलना लोगों की बेचैनी बढ़ा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस संदिग्ध गतिविधि की गंभीरता से जांच कर सुरक्षा के उचित इंतजाम किए जाएं।
 |