मोतिहारी चीनी मिल की चिमनी से नहीं निकला धुंआ
जागरण संवाददाता, मोतिहारी। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्य सभा सदस्य डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित हर घर अधिकार रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए बिहार से हो रहे पलायन व बंद हो रहे उद्योगों पर केंद्र व राज्य सरकारों को घेरा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी पहली बार आए तब कहा- मोतिहारी चीनी मिल की चाय पियेंगे। इसकी चिमनी से धुंआ निकलेगा। धुआं नहीं निकला। इसके विपरीत जिस बिहार में 27 प्रतिशत चीनी का उत्पादन होता था, वह घटकर दो प्रतिशत रह गया है।
28 योजनाओं का सफल क्रियान्वयन
उन्होंने आगे कहा कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा आज बापू की धरती को नमन करने पहुंची है। उनके लिए इस भूमि का विशेष महत्व है। कांग्रेस के शासनकाल में जनता के हित में 28 योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करते हुए इसका सीधा लाभ जनता को पहुंचाने का काम किया।ghaziabad-general,Ghaziabad News,Ghaziabad Latest News,Ghaziabad News in Hindi,Ghaziabad Samachar,ss,Ghaziabad News,Ghaziabad Latest News,Ghaziabad News in Hindi,Ghaziabad Samachar,Deep Freezer Accident,Electrocution Death Ghaziabad,Faridnagar Incident,Child Death News,Electric Shock Fatality,Accident in Ghaziabad,Uttar Pradesh news
आज बिहार के लोग परिवार के जीविकोपार्जन के लिए रोजगार की तलाश में अन्य प्रदेशों के लिए पलायन कर रहे। केंद्र के साथ बिहार की सरकार आंख बंद किए हुए है।
बिहार में 20 वर्षो के शासनकाल में डबल इंजन की सरकार ने एक भी कल-कारखाना या उद्योग लगाने का काम नहीं किया है। यहां पहले से संचालित उद्योग व कल-कारखाने बंद हो रहे हैं। उन्होंने सभा में आए लोगों से सरकार बदलने का आह्वान किया।
 |