गांवों को भवन उपनियम से बाहर व हाउस टैक्स से मुक्त करने की मांग
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली पंचायत संघ ने कहा कि दिल्ली के गांवों में विकास के साथ ग्रामीणों को उनकी जमीन पर मालिकाना हक दिया जाए। दिल्ली के गांवों को भवन उपनियम से मुक्त किया जाए और गांवों पर लगाए गए सभी टैक्सों की समीक्षा की जाए। संघ ने इस संबंध में दिल्ली सरकार व केंद्र सरकार से तुरंत ठोस कदम उठाने की मांग की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि देशभर में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को संपत्ति के अधिकार दिए जा रहे हैं, लेकिन दिल्ली के गांव आज भी इस अधिकार से वंचित हैं। लाल डोरा और विस्तारित लाल डोरा क्षेत्र की आबादी आज भी अपनी ही जमीन पर मालिकाना हक से वंचित है, जिसके चलते गांवों का समुचित विकास बाधित हो गया।Daily Numerology Horoscope, अंकज्योतिष राशिफल, दैनिक अंक ज्योतिष राशिफल, Numerology Horoscope, Numerology Horoscope 27 September 2025, 27 September 2025, mulank horoscope 27 September 2025, daily number astrology, September 2025 numerology guide, ank jyotish 27 September 2025, what your mulank says today, 27 September numerology analysis, 27 Sep
संघ प्रमुख ने कहा कि ग्रामीणों पर संपत्ति कर सहित कई तरह के टैक्स लगाए गए हैं, लेकिन जमीन के मलिक होते हुए भी मालिकाना हक नहीं मिल रहा है। “सरकार टैक्स वसूल रही है, लेकिन हक देने पर चुप्पी। कई दशकों से दिल्ली का देहात, गांव, ग्रामीण, किसान दोयम दर्जे का व्यवहार झेलता रहा है।
 |