UN: जयशंकर ने रूसी तेल को लेकर अमेरिका पर साधा निशाना, आतंकवाद पर दिया कड़ा संदेश_deltin51

Chikheang 2025-9-27 12:01:21 views 1244
  जयशंकर ने रूसी तेल को लेकर अमेरिका पर साधा निशाना (फाइल फोटो)





आईएएनएस, न्यूयॉर्क। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को वैश्विक संघर्षों और आतंकवाद पर स्पष्ट संदेश दिया और रूसी तेल पर अमेरिका के रुख को लेकर परोक्ष रूप से निशाना साधा।

जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों को संबोधित करते हुए जयशंकर ने रूसी ऊर्जा खरीद पर दोहरे मानदंडों की आलोचना की और कहा, \“\“आपूर्ति और रसद को खतरे में डालने के अलावा, पहुंच और लागत भी राष्ट्रों पर दबाव का कारण बन गए हैं।\“\“ विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

उन्होंने आतंकवाद को विकास और शांति के लिए खतरा बताते हुए कहा, \“\“जो भी किसी भी मोर्चे पर उनके खिलाफ कार्रवाई करता है, वह वास्तव में समग्र रूप से अंतरराष्ट्रीय समुदाय की बड़ी सेवा करता है।\“\“first female UN chief, UN chief, UN, united nations, संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख   



उन्होंने कहा, \“\“विकास के लिए एक सतत खतरा शांति में बाधा डालने वाला, आतंकवाद है। यह जरूरी है कि दुनिया आतंकवादी गतिविधियों के प्रति न तो सहिष्णुता दिखाए और न ही उन्हें सहयोग दे।\“\“

जयशंकर जापान, जर्मनी और ब्राजील के समकक्षों के साथ एक बैठक में भी शामिल हुए। इस दौरान जी-4 देशों के मंत्रियों ने संयुक्त राष्ट्र, विशेष रूप से सुरक्षा परिषद में व्यापक सुधार की मांग दोहराई।

जयशंकर ने कहा कि आज न्यूयार्क में अपने सहयोगियों ताकेशी इवाया, जोहान वेडफुल और मौरो विएरा के साथ बैठक में शामिल होकर प्रसन्नता हुई। इसने अंतर-सरकारी वार्ता प्रक्रिया की वर्तमान स्थिति का भी आकलन किया।

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142684

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com