चाईबासा में सड़क के लिए परेशान ग्रामीणों घेरा मंत्री का आवास।
जागरण संवाददाता, चाईबासा। सदर चाईबासा विधानसभा अंतर्गत पंडावीर पंचायत के जोजोहातु से केच्चाबाईपी तक 4 किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का एक साल से चल रहा संघर्ष आखिर शुक्रवार को चरम पर पहुंच गया।
इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक और मंत्री दीपक बिरुवा के तांबों चौक स्थित खूंटकट्टी मैदान में स्थित आवास का घेराव कर अपनी नाराजगी प्रकट की। ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व पूर्व बैंक कर्मी रमेश बालमुचू और अधिवक्ता महेंद्र जामुदा कर रहे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष से लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। आवास पर मंत्री दीपक बिरुवा नहीं थे।
10 दिन में भी नहीं हुई सुनवाई
15 सितंबर को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया था और 10 दिनों में कार्रवाई न होने पर घेराव की चेतावनी दी गई थी। बावजूद इसके न तो कोई ठोस कदम उठाया गया और न ही मंत्री ने समस्या की गंभीरता को समझा।
शुक्रवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जोजोहातु, सिंगीजारी, अंजेदबेड़ा, तुम्बाहाका, सरजौमबुरु, पाटातारोब, हेसाबाध समेत अन्य गांवों के हजारों ग्रामीण महिला-पुरुष और बुजुर्ग पारंपरिक हथियार तीर-धनुष समेत अन्य औजारों से लैस होकर 35 किलोमीटर पैदल यात्रा कर मौके पर पहुंचे। झमाझम बारिश के बीच भी ग्रामीणों का गुस्सा और आक्रोश स्पष्ट रूप से नजर आया।
dhanbad-general,Dhanbad news,Asansol Mumbai special train,Diwali Chhath special train,Indian Railways special train,Asansol to Mumbai train,Dhanbad railway news,festival special train,train ticket booking,Mumbai train schedule,Asansol train schedule,Jharkhand news
प्रदर्शनकारियों को समझाया पर नहीं माने
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की जर्जर स्थिति का सीधा असर स्वास्थ्य सेवाओं, एंबुलेंस की पहुंच, बच्चों की पढ़ाई, किसानों की उपज ढुलाई और अन्य आपातकालीन सेवाओं पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि बीमार मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और गाड़ियां कीचड़ व गड्ढों में फंसने के कारण समय पर इलाज नहीं हो पा रहा।
सदर अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार और मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने दो टूक कहा कि वे अब केवल आश्वासन से संतुष्ट नहीं होंगे और जब तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा।
तो आज से शुरू होगा निर्माण
उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि यदि बारिश नहीं हुई तो शनिवार से सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बारिश होने पर दो दिन बाद कार्य आरंभ किया जाएगा।
इसके बाद ही ग्रामीण संतुष्ट हुए और रात को अपने-अपने गांव लौट गए। घेराव की सूचना मिलने के कारण सुबह से ही मंत्री दीपक बिरुवा के आवास के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
मौके पर रेयांश सामाड, नारायण कांडेयांग, तुराम तामसोय, लंकेश्वर सुंडी, विक्रम तामसोय, हरीश तामसोय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय मुंडा समुदाय के लोग शामिल थे।
 |