संजय की हत्या के दो आरोपित पुलिस ने दबोचे
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ जनपद के अठसैनी गांव में जलेबी की हत्या मामले में दुकानदार की हत्या करने के आरोपित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अन्य आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गढ़मुक्तेश्वर के अठसैनी गांव में बुधवार को जलेबी के रुपये मांगने पर व्यापारी सचिन के साथ मारपीट की गई थी। बराबर में दुकान करने वाला सचिन का चाचा संजय उसको बचाने आया तो आरोपित राजवीर, सतवीर, संजीव, अमित, अजीत, अंकित तथा प्रिंस ने उसकी भी पिटाई कर दी। इस हमले में संजय उम्र 48 वर्ष की मौत हो गई थी।GST rate cut impact,festive season sales,electronics sales increase,FMCG sales growth,auto sector record sales,Maruti Suzuki sales figures,Amazon India sales,online shopping trends,Diwali GST reduction,economy boost due to sales
इस घटना के बाद कोहराम मच गया था। इस प्रकरण में मृतक के भाई सुंदर ने उपरोक्त सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि दो आरोपित राजवीर एवं प्रिंस को दौताई नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य आरोपित की तलाश की जा रही है।
 |