संजय कपूर की संपत्ति का ब्योरा सीलबंद लिफाफे में होगा दाखिल।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेवा (प्रिया कपूर) को उनकी संपत्तियों की सूची सीलबंद लिफाफे में दाखिल करने की अनुमति दे दी।
यह आदेश करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा कपूर और कियान राज कपूर की ओर से अपने पिता की संपत्ति को लेकर दायर बंटवारे (पार्टिशन) के मामले में दिया गया।
दोनों पक्षों, प्रिया कपूर और करिश्मा कपूर के बच्चों के वकीलों ने अदालत को आश्वस्त किया कि इस दस्तावेज की सामग्री मीडिया में लीक नहीं होगी।
अदालत ने प्रिया कपूर को आदेश दिया कि वह दिवंगत संजय कपूर की मां, रानी कपूर को वसीयत की प्रति साझा करें।saharanpur-local,Saharanpur News,I Love Muhammad poster,Jama Masjid Saharanpur,Saharanpur youth arrested, Saharanpur police, SSP Saharanpur, UP News, सहारनपुर समाचार,Uttar Pradesh news
कोर्ट ने यह भी कहा कि वसीयत को दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की अभिरक्षा (कस्टडी) में रखा जाएगा, ताकि गोपनीयता और सुरक्षित प्रबंधन सुनिश्चित हो सके।
प्रिया कपूर की ओर से पेश वरिष्ठ वकील राजीव नायर ने कोर्ट से संवेदनशील दस्तावेज़ों को गोपनीय ढंग से संभालने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह मामला भले ही बंटवारे का हो, लेकिन बड़े स्तर पर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, करिश्मा कपूर के बच्चों की ओर से पेश वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने गोपनीयता की दलील का विरोध किया।
उन्होंने कहा कि मेरे मुवक्किल उत्तराधिकारी हैं। हमें यह जानना जरूरी है कि क्या-क्या छोड़ा गया है। उन्होंने गोपनीयता को संपत्ति को इधर-उधर करने की आड़ लेना करार देते हुए इसे खारिज किया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली HC ने आर्यन खान के खिलाफ समीर वानखेड़े की मानहानि याचिका पर उठाया सवाल, अगली सुनवाई तक मामला टाला
 |