मां भट्टारिका मंदिर परिसर में प्रवेश किया पानी। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। महानदी का बाढ़ का पानी कटक जिले के बड़ंबा क्षेत्र में स्थित मां भट्टारिका मंदिर तक पहुंच गया है। यह मंदिर बडंबागढ़ की अधिष्ठात्री देवी, मां भट्टारिका को समर्पित है।
हीराकुंड जलाशय के 20 गेट खोलने के बाद पानी मंदिर के परिसर तक प्रवेश कर गया है और मंदिर के पायदानों तक पहुंच चुका है।
2 फीट पानी में वृद्धि हुआ तो मंदिर में प्रवेश कर जाएगा पानी
हालांकि, मुख्य मंदिर तक अभी पानी नहीं पहुंचा है। अगर जलस्तर में अभी 2 फीट और वृद्धि होती है, तो पानी मुख्य मंदिर में प्रवेश कर सकता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस बीच षोडशोपचार पूजा बिना किसी रुकावट के जारी है। पूजा समिति और एनडॉमेंट विभाग पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।aurangabad-general,Bihar news, Patna news, Bihar musical talent, Danika Sangeet Kala Kendra, Indian classical music, Bihar youth festival, National youth festival, Cultural performances India, Shivangi Singh music, Aurangabad Bihar, Indian female musicians,Bihar news
आम जनता के स्नान पर प्रतिबंध
सुरक्षा उपायों के तहत बडंबा तहसीलदार ने मां भट्टारिका नदी घाट पर आम जनता के स्नान करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
फायर ब्रिगेड की टीम सतर्क
इसके अलावा, फायर ब्रिगेड और ओडीआरएफ को भी सतर्क कर दिया गया है। यदि जलस्तर बढ़कर मंदिर में प्रवेश करता है, तो देवी की प्रतिमा को अस्थायी मंदिर में स्थानांतरित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- साले की करतूत से फंसा जीजा, गिरफ्तारी करने ओडिशा से आई पुलिस तो रह गया दंग, फिर ऐसे रिहाई
यह भी पढ़ें- एक ही नंबर पर मिलेगी 120+ सरकारी सेवाएं, ओडिशा सरकार ने लॉन्च किया ‘आम साथी’ चैटबॉट
 |