यूपी में दीपावली से पहले मिलावटी मिठाइयों पर कसेगा शिकंजा, खाद्य विभाग की कार्रवाई तेज_deltin51

Chikheang 2025-9-26 23:06:37 views 1278
  दीपावली पर विशेष टीमें करेंगी मिलावट की जांच।





जागरण संवाददाता, लखनऊ। दीपावली पर मिठाइयों की डिमांड सबसे अधिक होती और इसकी आड़ में मिलावटखोर भी सक्रिय हो रहे हैं। मिलावटी मिठाई और दूसरी खाद्य सामग्री से लोगों की सेहत नहीं खराब हो, इसके लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग विशेष अभियान चला रहा है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

विभाग ने इसके लिए अलग से छापामार टीमें गठित की हैं जो दुकानों से लेकर मंडियों और टोल प्लाजा पर जाकर जांच करेंगी। त्योहारों पर खासकर दीपावली पर मिठाई सहित दूध, पनीर और नमकीन की बिक्री कई गुणा होती है।  



बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए मिलावटखोर भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने में नहीं चूक रहे हैं। राजधानी और आसपास के जिलों में बीते कुछ दिनों में ही मिलावट के कई मामले सामने आए हैं। बीते दिनों एफएसडीए की जांच में कई नमूने फेल ही नहीं, असुरक्षित श्रेणी में पाए गए। sambhal-city-general,asd,Sambhal revenue department,bulldozer seized,outstanding dues recovery,CDS Infra Project Limited,Ganga Expressway construction,mining department RC,revenue recovery action,Uttar Pradesh revenue,Sambhal news,arrears recovery,Uttar Pradesh news   

सहायक आयुक्त वीपी सिंह का कहना है कि दीपावली पर सभी सामान की डिमांड कई गुणा बढ़ती है जिसकी वजह से तमाम लोग घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर मिठाइयां बनाकर बाजार में खपत का प्रयास करते हैं।  



एफएसडीए ऐसे लोगों की तलाश के लिए अभियान चला रहा है जहां पर घटिया सामग्र्री से बनी मिठाइयां बनने की आशंका है। विभाग ने ऐसे कारोबारियों को भी चिन्हित किया है जो मिलावट के कारोबार में लिप्त रह चुके हैं।  

विभाग ने सेक्टरवार दुकानों की जांच कराने के लिए खाद्य निरीक्षकों को लगाया है। इसके लिए मोबाइल टेस्टिंग वैन भी इस काम में लगाई गई हैं। दूध की मंडियों पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है। इसके अलावा बाहरी जिलों से आने वाले दूध और खोआ की जांच के लिए बार्डर इलाकों में ही टीमें लगाई गई हैं।  

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142684

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com