संभल में गंगा एक्सप्रेस-वे से बुलडोजर लेकर आते राजस्व कर्मचारी। जागरण
जागरण संवाददाता, संभल। राजस्व विभाग की ओर से विभिन्न विभागों की ओर से जारी की गई आरसी के बकाया वसूली पर जोर दिया जा रहा है। इसी को लेकर गुरुवार को नायब तहसीलदार अरविंद सिंह व बबलू कुमार टीम के साथ तहसील क्षेत्र में गांव खिरनी में स्थित गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही संस्था सीडीएस इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के कार्यालय पर पहुंचे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
टीम ने कंपनी अधिकारियों को बताया कि कंपनी के खिलाफ खनन विभाग द्वारा 5.10 लाख की आरसी जारी की गई थी, जिसका कई बार समय देने के बाद भी बकाया जमा नहीं किया गया। इस पर टीम ने मौके से कंपनी की एक बुलडोजर को कब्जे में ले लिया और उसे नई तहसील परिसर में लाकर खड़ा करा दिया।
pakur-health,कालाजार उन्मूलन, प्रोजेक्ट जागृति, पाकुड़ मॉडल, बाय बाय कालाजार, मनीष कुमार उपायुक्त, राष्ट्रीय सम्मान स्वास्थ्य मंत्रालय, झारखंड कालाजार, संताल परगना, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण, IRS छिड़काव, PKDL मरीज, एंडेमिसिटी दर,Kala-azar Eradication, Project Jagriti, Pakur Model, Visceral Leishmaniasis, National Health Award, DC Manish Kumar, Vector-Borne Disease Control, Jharkhand Health News, Bye Bye Kala-azar Campaign, PKDL Cases, Endemicity Rate, IRS Spraying, Jharkahnd health,Jharkhand news
तहसीलदार धीरेंद्र सिंह ने बताया कि सीडीएस इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के खिलाफ खनन विभाग की ओर से आरसी जारी की गई थी, जिसको जमा करने के लिए कई बार कंपनी अधिकारियों को समय भी दिया गया था। मगर उनके द्वारा जमा न करने पर बुलडोजर को कब्जे में किया गया है।
यह भी पढ़ें- जावेद हबीब और बेटे की बढ़ेंगी मुश्किलें, संभल के SP केके बिश्नोई ने बताई ये बड़ी बात
 |