विशाखा यादव एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर थे। वे पूर्वोत्तर राज्य के पापुम पारे जिले पहुंचे, जहां उनका स्वागत एक महिला सिविल सेवा अधिकारी विशाखा यादव ने किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन करती इस अधिकारी की तस्वीरें वायरल हो गईं और लोग इस अधिकारी के बारे में गूगल करने लगे।
कौन हैं विशाखा यादव?
विशाखा यादव एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। वह वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिले में उपायुक्त के पद पर तैनात हैं।
विशाखा ने प्रधानमंत्री का अभिवादन करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कीं और कहा कि पापुम पारे में उनका गर्मजोशी से स्वागत करने का अवसर पाकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।
विशाखा ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा की तैयारी के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी, जहां उन्हें कई लाख रुपये मिलते थे। बिना किसी कोचिंग की मदद के उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर छठी रैंक हासिल की थी।lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,adulterated sweets crackdown,Diwali food safety,food safety department Lucknow,Lucknow food inspection,Diwali sweets adulteration,UP food safety campaign, यूपी की खबर, लखनऊ की खबर, दीपावली पर मिलावट, मिलावटी पनीर, मिलावटी मिठाई,Uttar Pradesh news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इंजीनियर से आईएएस बनने तक का सफर
विशाखा दिल्ली की रहने वाली हैं। आईएएस अधिकारी बनने से पहले वह एक इंजीनियर थीं। दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने बेंगलुरु स्थित सिस्को में नौकरी शुरू की। लेकिन उनका सपना आईएएस अधिकारी बनने का था।
मोटी तन्खवाह छोड़कर बिना कोचिंग के सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के बाद वह पहले दो प्रयासों में पास नहीं हो पाईं, लेकिन तीसरे प्रयास में सफल रहीं।
यह भी पढ़ें: Bengaluru News: 90 हजार की साड़ियां चुराने के आरोप में महिला की पिटाई, दुकानदार गिरफ्तार
 |