अमित शाह ने कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल का किया उद्घाटन, सोनार बांग्ला के लिए की प्रार्थना_deltin51

deltin33 2025-9-26 20:36:31 views 1271
  शाह ने कोलकाता में इस बार दो दुर्गा पूजा पंडालों उद्धाटन किया।





राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोलकाता दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां उत्तर कोलकाता के प्रसिद्ध संतोष मित्रा स्क्वायर के पूजा पंडाल का उद्घाटन किया, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर\“ की थीम पर इस बार अपना पंडाल बनाया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस अवसर पर अपने संक्षिप्त संबोधन में शाह ने कहा कि मैंने मां दुर्गा से प्रार्थना की है कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल में एक ऐसी सरकार बने जो सोनार बांग्ला का निर्माण कर पाए।हमारा बंगाल बंगाल का गौरव वापस लौटे और कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर के कल्पना का बंगाल का हम निर्माण कर पाए।


समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर को किया याद

शाह ने दुर्गा पूजा की शुरुआत में कोलकाता व आसपास के जिलों में भारी बारिश से हुई तबाही व बिजली के करंट से मारे गए 10 से अधिक लोगों के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की। गृह मंत्री ने कहा कि मैं और पूरा भाजपा परिवार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं।

शाह ने बंगाल व देश की समग्र जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवरात्रि में नौ दिन का पूजा उत्सव सिर्फ बंगाल व भारत ही नहीं पूरे विश्व में प्रचारित हुआ है। बंगाल में दुर्गा पूजा की इस महान परंपरा को पूरे विश्व ने स्वीकार किया है। नौ दिन तक बंगाल में हर व्यक्ति शक्ति पूजा में अपने आप को समर्पित कर देते हैं।



शाह ने इस अवसर पर शिक्षाविद् व महान समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर को भी उनकी जयंती पर याद किया। शाह ने कहा कि ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने शिक्षा व समाज सुधार के क्षेत्र में बंगाल व देश के लिए अपना पूरा जीवन खपा दिया। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।



महान समाज सुधारक व शिक्षाविद ईश्वरचन्द्र विद्यासागर जी ने नारी शिक्षा, विधवा पुनर्विवाह और कुप्रथा मुक्त समाज निर्माण के लिए आजीवन कार्य किए। अनेक भाषाओं के विद्वान विद्यासागर जी शिक्षा को समाज सुधार का सबसे बड़ा साधन मानते थे। उनकी जयंती पर उन्हें नमन करता हूँ। pic.twitter.com/lKJT5PM2mS— Amit Shah (@AmitShah) September 26, 2025


srinagar-common-man-issues,Leh curfew, Ladakh security, Home Ministry review, Protest investigation, Riot control, Leh district magistrate, School closures, Public unrest, Law and order Ladakh, Detained protesters,Jammu and Kashmir news   
शाह ने पंडाल में देवी दुर्गा की पूजा भी की

इस अवसर पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य सहित पूरा प्रदेश भाजपा नेतृत्व मौजूद रहा। इस पूजा के आयोजक कोलकाता नगर निगम में भाजपा पार्षद सजल घोष हैं। शाह ने इसके बाद कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना की। कालीघाट इलाके में ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का घर है।



शाह कोलकाता में इस बार दो दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन करेंगे। कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शाह ने साल्टलेक में पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र (ईजेडसीसी) में प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा का उद्घाटन करेंगे।



नवरात्रि के पावन पर्व पर कोलकाता पहुँचा।

चाहे पश्चिम बंगाल के दुर्गा पंडाल हों, या गुजरात के गरबा रास, पूरा देश माँ दुर्गा की आराधना के पर्व को बड़े हर्षोल्लास से मना रहा है। सुबह कालीघाट मंदिर में माँ काली के दर्शन-पूजन करूँगा। साथ ही, दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन भी करूँगा।… pic.twitter.com/t9OCRJxdoF— Amit Shah (@AmitShah) September 25, 2025



अमित शाह के स्वागत में लगाए गए बैनर, पोस्टर हटाने का तृणमूल पर आरोप

इधर, भाजपा ने गृह मंत्री के स्वागत में कालीघाट इलाके में पार्टी द्वारा लगाए गए बैनर- पोस्टर हटाने का सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया। भाजपा ने कालीघाट थाने में ईमेल के जरिए इसकी शिकायत दर्ज कराई है। बाद में पार्टी द्वारा फिर से उन स्थानों पर पोस्टर- बैनर लगाए गए, जहां से देर रात हटा दिया गया था।



यह भी पढ़ें: 1965 की युद्ध से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक में दिखाए जौहर, अब यादों में रहेगा दुश्मनों का दिल दहलाने वाला मिग-21



like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1210K

Threads

0

Posts

3810K

Credits

administrator

Credits
387161

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com