प्रतापगढ़ में उप्र राज्य महिला आयोग सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने महिला उत्पीड़न के मामलों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा का शुक्रवार को प्रतापगढ़ में आगमन हुआ। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में जनसुनवाई की। महिलाओं की समस्या सुनी और शीघ्र ही उसके समाधान का आश्वासन भी दिया। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित भी किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्रवाई करें। लापरवाही होने पर आयोग में तलब करके कार्रवाई की जाएगी।bhubanehwar-general,Odisha Weather Update, Bhubaneswar news,heavy rainfall Bhubaneswar,low pressure Bay of Bengal,Odisha weather update,Bhubaneswar weather news,IMD weather forecast,Bhubaneswar rain alert,Odisha flood alert,Bhubaneswar traffic disruption,farmers weather advisory,Odisha news
इसके बाद प्रेस वार्ता में उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने कहा कि महिला आयोग ने \“आयोग आपके द्वार\“ अभियान चलाया है। इसके अंतर्गत आयोग की टीम हर जिले में ब्लाक स्तर पर जा कर महिलाओं से मुलाकात कर रही है। साथ ही उनकी समस्याओं से रूबरू होकर समाधान को प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने और उनसे संबंधित मामलों में गंभीरता से कदम उठाने के लिए सभी विभागों के प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए विभागों ने तैयारी की है। महिला उत्पीड़न के मामलों पर सुनवाई के दौरान उनके द्वारा पिछली सुनवाई में हुई कार्रवाई की समीक्षा भी की गई।
 |