थानेदार ने आंखों पर पहनाया चश्मा, खुशी के आंसू बहाने लगी अम्मा।
जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न केवल कानून की रखवाली करती है, बल्कि जरूरतमंदों के लिए तैयार खड़ी रहती है। बृहस्पतिवार को मदद के लिए कॉल करने पर थाना देहात प्रभारी मिशन शक्ति टीम के साथ मोहल्ला सर्वोदय कॉलोनी, फैक्ट्री एरिया के पास रहने वाली 65 वर्षीय विधवा महिला के पास पहुंचे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, महिला की तकलीफ देखकर थानेदार महिला को चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। जहां आंखों की जांच कराकर वृद्धा को चश्मा पहनाया। यह वो पल था जब इस संवेदना को देखकर वृद्धा खुशी के आंसू बहाने लगी।
मोहल्ला सर्वोदय कॉलोनी, फैक्ट्री एरिया के पास रहने वाली 65 वर्षीय विधवा महिला ने बृहस्पतिवार को मदद के लिए देहात पुलिस को कॉल की। जिसके बाद थानेदार विजय गुप्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थानेदार के पूछने पर महिला ने बताया कि पति की मृत्यु आठ साल पहले हो चुकी है। तीन बेटियों के होने के बावजूद, वह अकेले ही अपने जीवन का गुजारा कर रही हैं।
gorakhpur-city-general,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,CRS inspection Gorakhpur,Gorakhpur train operations,Gorakhpur railway lines,Gorakhpur Dominagarh third line,Gorakhpur Nakaha Jungle double line,North Eastern Railway Gorakhpur,Uttar Pradesh news
बताया कि आर्थिक तंगी और कमजोर स्वास्थ्य ने उनकी जिंदगी को और मुश्किल बना दिया था। खासकर, उनकी आंखों की रोशनी कम होने के कारण रोजमर्रा के कामों में भारी परेशानी हो रही थी।
यह भी पढ़ें- SP ने पैदल गश्त कर देखी देवी पंडाल की व्यवस्था, महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश
महिला की आपबीती सुनते ही थानेदार वृद्धा को तुरंत चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने वृद्धा की आंखों की जांच की। जांच के बाद थानेदार ने चिकित्सक के कहने पर वृद्धा के लिए चश्मा बनवाया। उन्होंने अपने हाथों से वृद्धा को चश्मा पहनाया। इस दौरान खुशी जाहिर करते हुए वृद्धा ने कहा, अब सब कुछ साफ दिख रहा है, जीवन आसान हो गया। उन्होंने दिल खोलकर थानेदार को आर्शिवाद दिया।
 |