शराब की दुकानों के सेल्समैन बेच रहे थे पंजाब की शराब। जागरण
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद । मझोला क्षेत्र के शाहपुर तिगरी बाइपास रोड, दिल्ली रोड समेत तीन तीन स्थानों से पुलिस ने पंजाब की अंग्रेजी शराब बेचते हुए तीन लोगों को पकड़ लिया। तीनों बरेली निवासी शराब कारोबारी के सेल्समैन हैं।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्राथमिकी लिखी तो बरेली निवासी शराब कारोबारी ने मुरादाबाद के शराब कारोबारी पर फर्जी मुकदमा लिखवाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को मुरादाबाद की 26 शराब की दुकानों को बंद करवा दीं। जानकारी पर अधिकारियों ने कारोबारी को बुलाया। जिला आबकारी अधिकारी ने उनसे वार्ता कर करीब एक घंटे बाद शराब की दुकानों को खुलवा दिया। जिला आबकारी अधिकारी ने डीएम को पूरा घटनाक्रम बताया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शराब की दुकानें लाटरी सिस्टम से आवंटित की गई थी। मुरादाबाद में शराब की कुछ दुकानें बरेली निवासी एक शराब कारोबारी को भी मिली थी। इसको लेकर अप्रैल में कई बार हंगामा हुआ था, लेकिन उसके बाद से सब ठीक चल रहा था।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
मझोला पुलिस ने गुरुवार सुबह दिल्ली रोड स्थित पुरानी देसी शराब की दुकान के पास से पंजाब में बिकने के लिए अधिकृत अंग्रेजी शराब की 17 बोतल के साथ सुभाषचंद्र रस्तोगी, शाहपुर तिगरी बाइपास रोड अंग्रेजी शराब की 21 बोतल के साथ प्रवीन निवासी सूरजनगर कटघर और दिल्ली रोड स्थित देसी शराब की दुकान के पास से अंग्रेजी शराब की 21 बोतल के साथ दिलीप निवासी बरेली को पकड़ लिया।health insurance fraud,Dr, Neil K, Anand,healthcare fraud,insurance fraud case,prescription drug fraud,Pennsylvania doctor,Medicare fraud,US Office of Personnel Management,controlled substances,insurance claims
इसकी जानकारी बरेली निवासी कारोबारी को हुई तो उन्होंने मुरादाबाद के कारोबारी पर फर्जी तरीके से प्राथमिकी लिखाने का आरोप लगाते हुए 26 शराब की दुकाने बंद करा दीं। आरोप लगाया कि शराब सिंडिकेट चलाने वाले मुरादाबाद का शराब कारोबारी इसी तरह लोगों को परेशान करता है। कारोबारी के सहयोगी जिला आबकारी अधिकारी रवींद्र प्रताप सिंह के पास पहुंच गए। वहां पर वार्ता हुई। इसके बाद करीब 11 बजे शराब की दुकानों को खुलवा दिया गया।
सेल्समैन शराब की दुकानों के आसपास पंजाब की शराब बेच रहे थे। पुलिस ने तीन को पकड़ा है। दुकानें बंद नहीं हुई। वार्ता कर दुकानों को खुलवा दिया गया था। -रवींद्र प्रताप सिंह, जिला आबकारी अधिकारी
पुलिस ने तीनों को पंजाब की शराब बेचते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। जो आरोप लगाए गए है वह निराधार हैं। -कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी
 |