बर्तन फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर ने की खुदकुशी। जागरण
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद । मझोला क्षेत्र में बर्तन फैक्ट्री में रहकर काम करने वाले युवक आकाश ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। गुरुवार को सुबह अन्य कर्मचारी फैक्ट्री में आए तो शव फंदे से लटका देखा। पुलिस ने शव फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। युवक ने खुदकुशी क्यों की इसके कारणों का पता नहीं चल सका। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नया मुरादाबाद निवासी आकाश वर्मा की मझोला क्षेत्र के शिव नगर जयंतीपुर आयशा मस्जिद के पास कान्हा मेटल के नाम से बर्तनों की फैक्ट्री है। रामपुर के टांडा अंतर्गत सैदनगर निवासी आकाश पिछले दो साल से फैक्ट्री में ही बने एक कमरे में रहकर काम करते थे। आकाश के पिता तेजपाल उर्फ गप्पू ने बताया कि बुधवार की शाम बेटे से फोन पर बात हुई थी। moradabad-city-crime,Moradabad City news,Punjab liquor sale,liquor vendors dispute,illegal alcohol sales,Moradabad liquor shops,excise department intervention,Bareilly liquor businessman,police arrest Moradabad,fake FIR allegation,liquor syndicate Moradabad,Uttar Pradesh news
चीख पड़े कर्मचारी
उस समय सही तरह से बात की थी। उधर रात में किसी समय आकाश ने कमरे में फंदा बनाकर लटक गया। गुरुवार को सुबह फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य कर्मचारी पहुंचे तो शव फंदे पर लटका देख चीख पड़े। शोर शराबा सुनकर अन्य लोग भी एकत्र हो गए।
फैक्ट्री स्वामी को बुला लिया गया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि युवक ने खुदकुशी की है। खुदकुशी क्यों की इसका कारण जानने के लिए जांच की जा रही है।
 |