देहरादून की 80 सड़कों पर यातायात की फौरी व्यवस्था बहाल, मरम्मत कार्यों के लिए 58 करोड़ का प्रस्ताव_deltin51

LHC0088 2025-9-26 18:06:15 views 1255
  नंदा की चौकी के पास पांवटा साहिब राजमार्ग पर आसानी से आवागमन करते वाहन।





जागरण संवाददाता, देहरादून। राजधानी दून पर 15 सितंबर की रात को चौतरफा टूटी आपदा ने लाइफ लाइन माने जाने वाली सड़कों को बाहरी क्षति पहुंचाई थी। राजमार्गों से लेकर राज्य राजमार्गों और अन्य अहम सड़कों पर यातायात व्यवस्था बुरी तरह पटरी से उतर गई थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पांवटा साहिब राजमार्ग पर नंदा की चौकी के पास और मसूरी रोड पर कुठालगेट के पास पुल तबाह हो जाने से आवागमन का संकट गहरा गया था। मसूरी रोड पर बैली ब्रिज निर्माण तीन दिन के भीतर तैयार कर दिया गया था, जबकि पांवटा साहिब राजमार्ग पर वैकल्पिक पुलिया के निर्माण के लिए टौंस नदी का वेग परेशानी खड़ी करता रहा। अन्य मार्गों पर आवाजाही भी बहाल की जा चुकी थी। अब लोक निर्माण विभाग की मशीनरी ने नंदा की चौकी की बाधा को भी पार कर लिया है।



पांवटा साहिब राजमार्ग पर वाहनों का संचालन बुधवार को मध्य रात्रि के आसपास शुरू करा दिया गया था। गुरुवार तड़के से ही यहां बाहरी वाहनों का संचालन भी बखूबी किया जा रहा है। अब जिले के सभी प्रमुख मार्गों पर यातयात की फौरी व्यवस्था बहाल कर दी गई है।

हालांकि, मार्गों को पूर्व की स्थिति में लाने की चुनौती बनी हुई है। इसके लिए भी लोनिवि के विभिन्न खंड युद्धतर पर जुट गए हैं। देहरादून के शहरी और इससे सटे क्षेत्रों की 80 सड़कों को बेहतर ढंग से बनाने के लिए खंडों ने 58 करोड़ रुपए के प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेजे हैं।





नंदा की चौकी पर डीपीआर फाइनल, मिट्टी का हो रहा परीक्षणChunky Panday, Chunky Panday first movie, Chunky Panday debut, how get Chunky Panday first movie, Chunky Panday wife, Chunky Panday daughter, Chunky Panday age, Chunky Panday Birthday, चंकी पांडे, pahalaj nihalani   

लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार के अनुसार नंदा की चौकी पर क्षतिग्रस्त हुए राजमार्ग के पुल को दुरुस्त करने के लिए नए सिरे से एबटमेंट वाल का निर्माण किया जाएगा। इसकी डीपीआर लगभग फाइनल की जा चुकी है। साथ ही मिट्टी के परीक्षण की कार्रवाई की जा रही है। जल्द डीपीआर पर स्वीकृति प्राप्त कर धरातल पर काम शुरू किया जाएगा।



वहीं, मसूरी रोड पर बैली ब्रिज तैयार किए जाने के बाद अब उसी स्थान पर पुराने पुल के बीम को सुदृढ़ किया जाएगा। सहस्रधारा के पास मालदेवता को जोड़ने वाले पुल की एप्रोच रोड को भी पूर्व की अवस्था में लाया जाएगा। कुल 65 सड़कों पर छोटे बड़े स्तर के काम किए जाने हैं। जिनके लिए करीब 30 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- CM धामी ने दुकानदारों से किया संवाद, बोले- स्वदेशी वस्तुएं अपनाने से परंपरा होगी मजबूत





ऋषिकेश खंड की प्रमुख 15 सड़कों पर त्वरित काम की जरूरत

लोनिवि के अस्थाई खंड ऋषिकेश की भी तमाम सड़कें देहरादून के शहरी क्षेत्रों को सीधे तौर पर जोड़ती हैं। यहां मालदेवता, केसरवाला, थानो भोगपुर क्षेत्र में सड़कों के साथ पुलों को भी भारी क्षति पहुंची है। सभी जगह फौरी तौर पर यातायात को बहाल किया जा चुका है और अब इन्हें पूर्व की अवस्था में लाने की तैयारी है। खंड के अधिशासी अभियंता भृगु द्विवेदी के अनुसार प्रमुख 15 सड़कों पर शीघ्र कार्य किए जाने की आवश्यकता को देखते हुए कुल 28 करोड़ रुपए के क्यों के प्रस्ताव भेजे गए हैं।



like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140017

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com