ट्रंप ने शहबाज शरीफ को \“महान\“ नेता बताते हुए कहा कि वह और उनके फील्ड मार्शल दोनों बेहद शानदार हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ मुलाकात की। यह मुलाकात अमेरिका और पाकिस्तान के बीच सुधरते संबंध का ताजा उदाहरण है।
ट्रंप ने शहबाज शरीफ को \“महान\“ नेता बताते हुए कहा कि वह और उनके फील्ड मार्शल दोनों बेहद शानदार हैं। यह मुलाकात संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान हुई जहां ट्रंप ने आठ अरब और मुस्लिम देशों के शीर्ष नेताओं से इजरायल-हमास युद्ध को खत्म करने की रणनीति पर चर्चा की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
\“शायद अभी कमरे में ही हो...\“
ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस से पत्रकारों से कहा, “वे (पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल) आ रहे हैं, और शायद अभी इस कमरे में ही हों। मुझे नहीं पता, क्योंकि हम देर से हैं।“
शरीफ की यह यात्रा ऐसे समय में हुई है जब भारत के साथ अमेरिका के संबंधों में तनाव देखा जा रहा है, खासकर भारत की ओर से रूस से सस्ते तेल की खरीद के बाद ये रिश्ते ठंडे बस्ते में जाते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें- \“मैं तुम्हारा मुंह तोड़ दूंगा...\“, एलन मस्क के बाद किसपर फूटा अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बैसेंट का गुस्सा?
पाकिस्तान के साथ बढ़ती नजदीकी
पाकिस्तान और अमेरिका ने जुलाई में एक व्यापार समझौता किया है। इससे वाशिंगटन को पाकिस्तान के अप्रयुक्त तेल भंडारों को विकसित करने में मदद मिलेगी और इस्लामाबाद के लिए टैरिफ कम होंगे।Trump Tariffs, Indian Pharma Stocks, US Import Tariff, Pharma Stock Impact, Aurobindo Pharma Share, Sun Pharma Share Price, Gland Pharma Share, Nifty Pharma Index,Tariffs on Pharma,US Pharma Import, Medicine Import, Medicine Price Hike
शहबाज शरीफ ने ट्रंप की तारीफ करते हुए उन्हें इस साल भारत-पाकिस्तान तनाव कम करने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए समर्थन दिया था।
मई में दोनों देशों के बीच अमेरिका की मध्यस्थता से संघर्षविराम हुआ था। हालांकि, पाकिस्तान ने जून में ईरान की तीन परमाणु सुविधाओं पर अमेरिकी हमलों की निंदा की थी, इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया था। इसके बावजूद, ट्रंप और शरीफ के बीच मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही है।
भारत के साथ तनाव क्यों?
दूसरी ओर, ट्रंप का भारत के साथ रिश्ता तनावपूर्ण रहा है। भारत की ओर से रूस से तेल खरीदने के बाद ट्रंप ने भारत पर 50% तक टैरिफ लगाए, ताकि मॉस्को पर अप्रत्यक्ष आर्थिक दबाव बनाया जा सके। हाल ही में ट्रंप ने सोशल मीडिया पर भारत, रूस और चीन की एक तस्वीर पर तंज कसते हुए लिखा, “लगता है हमने भारत और रूस को गहरे, अंधेरे चीन के हाथों खो दिया।“
हालांकि, ट्रंप ने हाल में भारत के साथ व्यापारिक मुद्दों को सुलझाने की उम्मीद जताई। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मुझे यकीन है कि मेरे अच्छे दोस्त पीएम मोदी के साथ जल्द ही बातचीत होगी और दोनों देशों के लिए सफल नतीजे निकलेंगे।“
यह भी पढ़ें- ट्रंप ने टैक्स को लेकर किया नया एलान, दवाओं पर 100 फीसदी, किचन कैबिनेट पर 50 और ट्रकों पर 30% टैरिफ |