शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर ठगे 2.28 करोड़ रुपये
जागरण संवाददाता, नोएडा। साइबर ठगों ने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से सेवानिवृत्त अधिकारी को शेयर बाजार में मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर 2.28 करोड़ रुपये ठग लिए। ठगों ने 15 जुलाई से 11 अगस्त के बीच 13 बार में रकम को ट्रांसफर कराया। मुनाफे समेत रकम नहीं निकलने पर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नोएडा सेक्टर 33 के रहने वाले प्रदीप कुमार नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। वह शेयर बाजार में भी रुचि रखते हैं। 10 जुलाई को उनके वाट्सएप पर शेयर बाजार संबंधी एक लिंक आया था।
इसके माध्यम से वह एक वाट्सएप ग्रुप में जुड़ गए। इसी बची ठगों ने शेयर बाजार का एक्सपर्ट बनकर प्रदीप से संपर्क किया। ठगों ने उनके दिशा निर्देशन और परामर्श किए शेयरों में निवेश करने पर 15 से 20 प्रतिशत का मुनाफा होने का दावा किया।
ग्रुप में जुड़े लोग हर दिन मुनाफा होने संबंधी स्क्रीन शाट शेयर करते तो प्रदीप को विश्वास होने लगा ठगों ने पीड़ित का एप पर पंजीकरण कराकर छोटा-छोटा निवेश करना शुरू कराया। विश्वास दिलाने को शुरूआत में मुनाफे समेत रकम बैंक खाते में ट्रांसफर कराई। इससे प्रदीप को एप और निवेश सही जगह करने को लेकर विश्वास हाे गया। फिर क्या था।
Navratri Aarti 2025, Shardiya Navratri 2025 day 4, Shardiya Navratri 2025 day 4 rituals, Shardiya Navratri 2025 significance, maa kushmanda ki aarti, maa kushmanda puja vidhi, maa kushmanda aarti, jai ambe gauri aarti
जैसे-जैसे ठग कहते जाते। वैसे-वैसे प्रदीप रकम ट्रांसफर करते जाते। वह रकम निकालने का प्रयास करते हुए ठग शेयर खरीद और आइपीओ के नाम पर नई-नई योजना बता देते या स्कोर कम होने की बात कहते। इस तरह ठगों ने 13 बार में 2.28 करोड़ रुपये ट्रांसफर करा लिए।
एप पर पोर्टफोलिया नौ करोड़ से ज्यादा का दिखाने लगा। पीड़ित ने 11 अगस्त पूरी रकम निकालनी चाही तो ठगाें ने कर के रूप में और रकम जमा कराने को बोला। पीड़ित ने रकम नहीं होने की बात कही तो ठगों ने संपर्क तोड़ लिया।
पीड़ित ने मामले की शिकायत पहले एनसीआरपी पोर्टल और फिर पुलिस से की। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ठगी से जुड़े बैंक खातों की जानकारी की जा रही है। |