अल्मोड़ा-नैनीताल रिवर ब्रिज में दरार, मंडराया खतरा। जागरण
जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा । नैनीताल काे तीन जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ से जोड़ने वाला क्वारब के पास सुयाल नदी पर बना रिवर ब्रिज या राजमार्ग पुल खतरे में आ गया है। पुल की नींव में दरारें आने से एक ओर का हिस्सा धंसने लगा है। सूचना मिलते ही एनएच खंड नैनीताल की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच मौका मुआयना कर रही है। जिसके बाद पुल की सुरक्षा के लिए आगे का कार्य किया जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर क्वारब डेंजर जोन की दरकती पहाड़ी के कारण पहले से ही आवागमन बाधित हो रहा था। अब एक नया संकट खड़ा हो गया है। सुयाल नदी पर बना अल्मोड़ा को नैनीताल से जोड़ने वाला रिवर ब्रिज की नींव पर दरार आने लगी है। जिससे पुल पर गंभीर संकट मंडराने लगा है।
पुल के एक ओर की नींव के पास दरारें साफ दिख रही है। वहीं पुल भी एक ओर धंसने लगा है। माना जा रहा है कि क्वारब की पहाड़ियों के लगातार दरकने से इस पुल पर भी दवाब पड़ा होगा जिसके यह हुआ होगा। अगर यह पुल खतरे में आता है तो भविष्य में काफी संकट खड़ा हाे सकता है।
mirzapur-crime,Apex Ayurveda College brawl,Mirzapur student assault,Chunar arrest,dandia dispute violence,BMS student beaten,student fight arrest,Uttar Pradesh crime news,college campus violence,Mirzapur police action,Apex Ayurveda College,Apex Ayurveda College brawl,Mirzapur student assault,Chunar arrest,dandia dispute violence,BMS student beaten,student fight arrest,Uttar Pradesh crime news,college campus violence,Mirzapur police action,Apex Ayurveda College, मीरजापुर टाप न्यूज, mirzapur top news,,Uttar Pradesh news
मामले की जानकारी मिलते ही एनएच खंड नैनीताल की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने पुल का बारीकी से निरीक्षण किया। दरार वाले स्थान को भी देखा। जांच के बाद पुल को ठीक करने के कदम उठाए जाएंगे।
पुल के एबेटमेंट और विंग वाल की सुरक्षा परत हटी
तकनीकी भाषा में मोटर पुल के एबेटमेंट और विंग वाल की सुरक्षा परत हट गई है। इससे लोहे के खुल जाने, संरचना की कमजोरी और पुल की नींव असुरक्षित होने की संभावना रहती है। इससे कंक्रीट की परत टूटने या घिसने से सरियों का हिस्सा बाहर आ सकता है और उसमें जंग लग सकता है।
एबेटमेंट और विंगवाल का कवर हट गया है। तकनीकी टीम को मौके पर भेजी गई है। जो कारणों का पता करेगी, जिसके बाद आगे का कार्य होगा। - आशुतोष, अधिशासी अभियंता, एनएच खंड, नैनीताल |