यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।  
 
  
 
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। IRCTC, Indian Railways:रेलवे की ओपनिंग टिकट को दलालों से बचाने और आम यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने एक नया तरीका अपनाया है।  
 
अब कोई भी ओपनिंग टिकट यानी, 60 दिनों की अग्रिम आरक्षण बुकिंग का टिकट बिना ओटीपी का नंबर डाले नहीं मिलेगा। आइआरसीटीसी से टिकट लेने पर आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। ओपनिंग टिकट में आधार नंबर डालना होगा। उसके बाद ओटीपी आएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
ओटीपी का नंबर डालने के बाद ही टिकट निकल पाएगा। ओटीपी की वैलिडिटी 30 मिनट दी गई है ताकि कमजोर नेटवर्क होने पर भी यात्री परेशान नहीं होंंगे। यह व्यवस्था आइआरसीटीसी के सभी साइट पर रविवार से लागू कर दिया गया है।  
 
    
 
इसके पहले तत्काल टिकट पर किया गया था। अब ओपनिंग टिकट पर भी प्रमुख रूप से लागू कर दिया गया है। यात्री अब घर बैठे आइआरसीटीसी की साइट से टिकट ले सकते हैं।  
 
    
 
 
बता दें कि ओपनिंग टिकट भी दलाल विभिन्न प्रकार के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर यात्रियों से अवैध उगाही कर रहे थे। इस बात की जानकारी दैनिक जागरण में छपने के बाद आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने संज्ञान लिया और रविवार से यह व्यवस्था लागू कर दी। |