deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

बलरामपुर में इन 31 क्रय केंद्रों पर होगी धान की खरीद, तीन एजेंसियों को मिली जिम्मेदारी

Chikheang 2025-9-25 22:06:38 views 815

  बलरामपुर जिले में 31 क्रय केंद्रों पर होगी धान की खरीद।





जागरण संवाददाता, बलरामपुर। धान की फसल पकने में अभी समय है। इस बीच धान खरीद के लिए केंद्रों के निर्धारण की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिले में 31 केंद्रों पर समर्थन मूल्य योजना के तहत 40 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य मिला है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस बार 2369 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जाएगी। किसानों से धान खरीद के लिए तीन क्रय एजेंसियां खाद्य विपणन, यूपी एसएस, पीसीएफ को जिम्मेदारी दी गई है। किसानों का पंजीकरण शुरू है।



अभी जो तय किया गया है, उसमें खाद्य विपणन विभाग बलरामपुर मंडी समिति में दो, हरैया सतघरवा, तुलसीपुर मंडी समिति, गैंसड़ी, जैतापुर, पचपेड़वा मंडी, श्रीदत्तगंज में खरदौरी, उतरौला, गैंड़ास बुजुर्ग, कुड़ऊबौडीहार में केंद्र संचालित करेगा।

पीसीएफ बी-पैक्स समिति मथुरा बाजार बाहादुरपुर, सरकहवा खैरहनिया, बरगदही, तुलसीपुर नचौरी-नचौरा, बी-पैक्स गैंसड़ी, लौकहवा गणेशपुर, संग्रामपुर, पचपेड़वा शंकरपुर समिति पर केंद्र खोले जाएंगे।

saran-general,‍Bihar news, Patna news, saran news, child marriage prevention, Mashrakh block, Narayani Seva Sansthan, child marriage awareness campaign, illegal child marriage, Saran district, Bihar social issues, child rights protection, awareness posters, religious places,Bihar news

यूपीएसएस ने सकारी क्रय विक्रय समिति भगवतीगंज एट बसंतपुर, बी-पैक्स गुगौली, प्रेमनगर, बेलीखुर्द तुलसीपुर, सोनगढ़ा लैंपस, जमुनीखुर्द, राजपुर बकौली, भोजपुर, सहकारी क्रय विक्रय समिति तुलसीपुर, पचपेड़वा मंडी समिति, गणेशपुर औरहवा व बिथरिया परसपुर में किसान अपनी उपज बेच सकेंगे।



खाद्य विपणन अधिकारी निश्चल आनंद ने बताया कि 31 केंद्र खोले जाएंगे। एक नवंबर से 28 फरवरी 2026 तक केंद्रों का संचालन किया जाएगा। किसानों को 24 घंटे के अंदर भुगतान उनके बैंक खाते में मिल जाएगा। किसानों के नामिनी की सुविधा दी गई है।



क्रय केंद्रों पर धान की खरीद ई-पाप मशीन से की जाएगी। भुगतान के लिए किसानों का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- आर्थिंक तंगी, नशे की लत और पत्नी की बेरुखी से तंग तीन युवकों ने दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
73423