deltin33 • 2025-10-12 15:36:29 • views 370
पति पर गर्म तेल डालनेवाली पत्नी का अभी तक नहीं लगा सुराग।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। मदनगीर इलाके में पति पर गर्म तेल डालकर लाल मिर्च छिड़कने की आरोपित पत्नी साधना का सुराग नहीं लग रहा है। पुलिस ने महिला के स्वजन से रायबरेली में भी संपर्क किया है, मगर वह वहां नहीं है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घटना के बाद से उसका मोबाइल फोन भी बंद है। साधना अपने पति दिनेश का मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड भी साथ ले गई है, दिनेश का मोबाइल फोन भी तब से स्विच आफ है। ऐसे में उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
बता दें कि मूलरूप से रायबरेली निवासी दिनेश कुमार यहां मदनगीर इलाके में पत्नी साधना और सात साल की बेटी के साथ रहता था। दिनेश ने बताया कि उसका अपनी पत्नी के साथ तलाक का मामला चल रहा है। गत दो अक्टूबर की रात करीब तीन बजे सोते हुए उस पर गर्म तेल डाल दिया था।
वह जैसे ही चिल्लाते हुए उठा तो साधना ने हाथ में लिया हुआ लाल मिर्च पाउडर भी उसकी आंखों और घावों पर छिड़क दिया। उसे गंभीर हालत में पहले मदनमोहन मालवीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। अभी उनकी हालत में सुधार है।
दिनेश ने बताया कि हादसे के नौ दिन बाद भी पुलिस साधना का सुराग नहीं लगा पाई है। दिनेश का आरोप है कि पुलिस उसकी पत्नी को ढूंढने का प्रयास ही नहीं कर रही है। उन्हें ही कह दिया गया है कि अपनी रिश्तेदारी में पता करके बता दो। अब वह अपना इलाज करवाएं या पत्नी को ढूंढें। |
|