deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

चंडीगढ़ में काॅलेज का असिस्टेंट प्रोफेसर बर्खास्त, देर रात छात्राओं को अश्लील मैसेज भेज मिलने की बात कहता था

LHC0088 2025-9-25 19:58:34 views 1081

  नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी पाया गया असिस्टेंट प्रोफेसर।





जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। देर रात छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने और उन्हें अकेले में मिलनेे, मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के मामले में सेक्टर-10 स्थित एक प्रतिष्ठित काॅलेज के बाटनी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर उदयभान को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। पूर्व जस्टिस प्रीतम पाल की अध्यक्षता में गठित इंटरनेल कंप्लेंट कमेटी (आईसीसी) की रिपोर्ट के आधार पर डायरेक्टर हायर एजुकेशन और कॉलेज की गवर्निंग बाॅडी ने यह फैसला लिया है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

bhubanehwar-general,Odisha Weather Update, Odisha flood alert,Odisha rain alert,Malkangiri flood situation,Koraput flood situation,Nabarangpur flood situation,Odisha disaster management,Bay of Bengal depression,Odisha weather forecast,government employees leave cancelled,Odisha news

करीब 14 महीने से उदयभान निलंबित चल रहा था और मामले की जांच चल रही थी। अपनी रिपोर्ट में आईसीसी ने असिस्टेंट प्रोफेसर की हरकत को घटिया करार दिया गया। उसे नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी पाया गया है। कमेटी को मिले साक्ष्यों में स्पष्ट हुआ कि उदयभान देर रात छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने के साथ ही उन्हें अकेले में मिलनेे, मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता था। उदयभान काॅलेज में एनएसएस इंचार्ज था और छात्राओं को गलत तरीके से प्रताड़ित कर रहा था। उसे मामले में अपना पक्ष रखने की मौका दिया गया, लेकिन उदयभान खुद को निर्दोष साबित नहीं कर सका।  


उदयभान की मुश्किलें बढ़ेगी

इस मामले में उदयभान की मुश्किलें आगे भी बढ़ेंगी। कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी की ओर से बर्खास्त किए जाने को लेकर जारी आदेशों में स्पष्ट किया है कि आरोपित को किसी भी तरह का नौकरी का कोई बेनिफिट नहीं दिया जाएगा और यह कॉलेज को कैंपस में सेक्सुअल हैरासमेंट के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस को लेकर कड़ा संदेश दिया गया है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68689