रिलीज के साथ ही Emraan Hashmi-पवन कल्याण की फिल्म OG को झटका, तेलंगाना हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला

cy520520 2025-9-25 19:42:57 views 1218
  पवन कल्याण की मूवी \“ओजी\“ के मेकर्स को कोर्ट से झटका/ फोटो- IMDB





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तेलुगु भाषीय एक्शन ड्रामा फिल्म \“दे कॉल हिम ओजी\“ को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया गया है। सुपरस्टार पवन कल्याण की इस मेगा फिल्म से इमरान हाशमी ने साउथ सिनेमा की दुनिया में कदम रखा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

विदेशों और इंडिया दोनों ही जगह फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी शुरू हुई थी। पैन इंडिया रिलीज इस फिल्म का रिस्पांस भी काफी अच्छा था। अब फाइनली 25 सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है, लेकिन आते ही मूवी को तेलंगाना हाई कोर्ट ने तगड़ा झटका दिखाया है।


राज्य सरकार के ज्ञापन पर लगा दी रोक

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म ओजी के मेकर्स को तगड़ा झटका देते हए तेलंगाना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के उस ज्ञापन पर रोक लगा दी है, जहां फिल्म ओजी के स्पेशल शोज और टिकट प्राइस बढ़ाने की मेकर्स को अनुमति मिली थी। जस्टिस एनवी श्रवण कुमार ने बुधवार को अपना फैसला सुनाते हुए सरकारी आदेश पर तुरंत ही रोक लगा दी है, जिसे 19 सितंबर को पास किया गया था।



यह भी पढ़ें- OG Trailer: इंतजार खत्म! Pawan Kalyan की ओजी का धांसू ट्रेलर रिलीज, बवाल है इमरान हाशमी का गैंगस्टर लुक

राज्य सरकार ने पवन कल्याण की फिल्म ओजी के 24 सितंबर की रात को 9 बजे के सिंगल स्पेशल शोज के ऑर्डर पास किये थे। GST मिलाकर एक टिकट की कीमत 800 रुपए के आसपास थी। राज्य सरकार ने अस्थायी रूप से 25 सितंबर से 4 अक्टूबर तक फिल्म के रेगुलर शोज के टिकट प्राइस में भी बढ़ोतरी की अनुमति दे दी थी। जहां 100 रुपए की सिंगल थिएटर और 150 की मल्टीप्लेक्स में टिकट प्राइस था।Deepika Padukone, Kalki 2898 AD part 2, Deepika Padukone Upcoming Movie, Deepika Padukone Kalki Part 2, Kalki Part 2 Actress, Nag Ashwin, Deepika Padukone Replace, दीपिका पादुकोण, कल्कि पार्ट 2, कल्कि 2898 एडी, bollywood news, bollywood movies



  
कोर्ट के इस फैसले से फैंस हुए निराश

तेलंगाना हाईकोर्ट का ये फैसला सरकार के ज्ञापन को चैलेंज करने वाली याचिका के जवाब में आया है। कोर्ट के इस फैसले से जितने निराश फिल्म के मेकर्स हैं, उतने ही पवन कल्याण के फैंस भी हैं, क्योंकि कई उनमें से ऐसे हैं, जो प्रीमियर शो की टिकट पहले ही बुक कर चुके हैं। हाईकोर्ट के इस फैसले का साफ मतलब ये है कि अब फिल्म की टिकट उतने में ही सोल्ड होंगी, जितना उनका ओरिजिनल प्राइस है और साथ ही स्पेशल शो का सपना भी मेकर्स का मिट्टी में मिल गया है।



  

जिस तरह से फिल्म दे कॉल हिम ओजी की एडवांस बुकिंग कमाई और हाइप था, उसके कारण अब ये फैसला टीम के लिए यह बहुत बड़ा सेटबैक हो सकता है। कोर्ट के इस फैसले के बाद आगे निर्माता और फिल्म डिस्ट्रीब्यूतर लीगल रास्ता अपना सकते हैं, लेकिन फिलहाल तेलंगाना में फिल्म की रिलीज पर काफी असर पड़ा है। फिल्म के इस केस से जुड़ी अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी। आपको बता दें कि इस फिल्म को तेलुगु के अलावा हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है।



यह भी पढ़ें- They Call Him OG: आतिश से भी खतरनाक हैं \“ओमी भाऊ\“, जन्मदिन पर नई फिल्म से आउट हुआ इमरान हाशमी का इंटेंस लुक
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
138324

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com