SSC Delhi Police Bharti 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के बाद एसएससी की ओर से दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर से स्टार्ट कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी एसएससी की इस भर्ती की तैयारी में लगे थे वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 15 अक्टूबर एक फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद फीस 16 अक्टूबर तक जमा की जा सकती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ध्यान रखें कि आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
| आवेदन स्टार्ट होने की तिथि | 24 सितंबर 2025 | | ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट | 14 अक्टूबर 2025 | | फीस जमा करने की अंतिम तिथि | 16 अक्टूबर 2025 | | फॉर्म में करेक्शन करने की डेट | 23 से 25 अक्टूबर 2025 | | कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम की संभावित डेट | दिसंबर 2025/ जनवरी 2026 |
योग्यता एवं मापदंड
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास के पास भारी वाहन का हेवी ड्राइविंग लाइसेंस होना। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हाइट 170 सेमी होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले युवाओं को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
इसके अलावा हेड कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार ने मैथमेटिक्स एवं साइंस विषयों के साथ इंटरमीडिएट पास किया हो या मैकेनिक/ ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम से NTC Certificate प्राप्त किया हो। अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 एवं अधिकतम उम्र 27 साल से ज्यादा न हो। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी। दोनों ही पदों के लिए उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।noida-crime,Noida news,Greater Noida theft,factory theft arrests,guard collusion,copper wire recovery,illegal weapons seizure,Surajpur factory,Kasna Kotwali police,Moser Baer Factory theft,Uttar Pradesh crime,Uttar Pradesh news
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से एसएससी की ओर से दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल (Assistant Wireless Operator AWO/ Tele Printer Operator/ TPO) के 552 पदों पर और कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 737 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
कैसे करें अप्लाई
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Apply लिंक पर क्लिक करके भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- यहां पहले New User? Register Now लिंक पर क्लिक करके मांगी गयी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
- इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
- SSC Delhi Police Bharti 2025 Application Form Link
- नोटिफिकेशन: हेड कॉन्स्टेबल
- नोटिफिकेशन पीडीएफ: कॉन्स्टेबल ड्राइवर
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये तय की गई है। एससी/ एसटी एवं महिला अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Delhi Police Bharti 2025: एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के 7565 पदों पर आवेदन स्टार्ट, पात्रता व अन्य डिटेल यहां करें चेक |