सीआरपीएफ जवान की पत्नी ने युवती को घर में बंधक बनाकर पीटा। जागरण
जागरण संवाददाता,कानपुर । कल्याणपुर बारासिरोही के पास बुधवार को गली में एक कंपनी के उत्पाद बेंच रही युवती को महिला ने घर में बंधक बना लिया। पुलिस ने युवती को घर से मुक्त कराया। सीआरपीएफ जवान की पत्नी ने युवती पर जबरन घर में घुसने और गाली गलौज करने का आरोप लगाया। देर शाम तक दोनों पक्षों के लोग चौकी में डटे रहे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कल्याणपुर निवासी युवती एक कंपनी के उत्पाद बेचने के लिए टीम के साथ निकली थी बाद में टीम के लोग अलग हो गए। बारासिरोही के पास एक गली में युवती ने एक घर का दरवाजा खटखटाया जहां किसी बात कर विवाद हो गया। इस दौरान सीआरपीएफ जवान की पत्नी ने युवती को घर में बंधक बना लिया किसी तरह से युवती ने सहकर्मियों को इसकी जानकारी दी।
ghaziabad-crime,Ghaziabad news,bike-borne robbers,chain snatching Ghaziabad,mobile phone robbery,Trans Hindon crime,Indirapuram police,Sahibabad police,Ghaziabad crime news,robbery in Ghaziabad,crime news,Uttar Pradesh news
पुलिस ने युवती को कराया मुक्त
टीम के लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद युवती को मुक्त कराया गया। सीआरपीएफ जवान की पत्नी ने युवती पर जबरन घर में घुसने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि इस समय चोरों की दहशत है युवती जबरन घर में घुस आई। उसे बाहर निकलने के लिए बोला तो वह गाली गलौज करने लगी।
वहीं, युवती ने महिला पर जबरन घर में बंद कर मारपीट करने का आरोप लगया। देर शाम तक चौकी में दोनों पक्षों के बीच विवाद चलता रहा। एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। |