खेल डेस्क। यशस्वी जायसवाल ( नाबाद 101), साई सुदर्शन ( नाबाद 57) और केएल राहुल (38) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ही बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।
यशस्वी जायसवाल के टेस्ट कॅरियर की सातवीं शतकीय पारी के दम पर भारत ने मैच के पहले दिन समाचार लिखे जाने तक एक विकेट 196 गंवाकर रन बना लिए हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हुई।
इसी स्कोर पर जोमेल वारिकन ने केएल राहुल को विकेटकीपर इमलाक के हाथों स्टंप आउट कराया। वह 38 रन बना सके। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के बीच अभी तक दूसरे विकेट के लिए 138रन की साझेदारी हो चुकी है। सुदर्शन ने अपने टेस्ट कॅरियर का दूसरा अर्धशतक लगाया।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें |