मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेड शो की तैयारियों का जायजा लिया। जागरण
जागरण संवाददाता, नोएडा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वदेशी अपनाने की अपील 120 साल पहले गांधीजी के राष्ट्रवादी आंदोलन को फिलवक्त मौजू बनाती है। वर्तमान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ नीति स्वदेशी अपनाने की अपील को और धार दे रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रधानमंत्री की स्वदेशी पहल का ग्रेटर नोएडा का यूपी ट्रेड शो साक्षी बनेगा। यहां से प्रधानमंत्री अमेरिका को कड़ा संदेश देंगे। देशवासियों को बताएंगे कि स्वतंत्रता को जैसे स्वदेशी के मंत्र से ताकत मिली थी। वैसे ही देश की समृद्धि को स्वदेशी के मंत्र से शक्ति मिलेगी।
प्रधानमंत्री साफ कह चुके हैं कि अगर देश की अर्थव्यस्था को आगे बढ़ाना है तो उसको निर्यात पर निर्भरता कम करनी होगी। इस वैश्विक प्रतिस्पर्द्धी माहौल में स्वदेशी पहल राह दिखाएगी। वह लगातार स्वदेशी अपनाने पर जोर दे रहे हैं।
उनका लोकल टू वोकल होने का आह्वान हो या फिर आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया की अपील हो। सभी के पीछे एक ही बात है। स्थानीय उत्पादों को अपनाना और भारत की तरक्की की राह तय करना।
prayagraj-general,Prayagraj News,Prayagraj Latest News,Prayagraj News in Hindi,Prayagraj Samachar,crime ,Prayagraj News,Prayagraj Latest News,Prayagraj News in Hindi,Prayagraj Samachar,train accident,gutkha accident,crime in Prayagraj,negligence death,fatal accident,railway accident,Uttar Pradesh news
इसी पहल और थीम को आत्मसात किए बृहस्पततिवार से ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में पांच दिवसीय यूपी ट्रेड शो शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम में पहुंचेंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेड शो की तैयारियों का जायजा भी लिया।
वह स्वदेशी को अपनाने की पहल को एक और मजबूतर आधार देंगे। एक से बढ़कर एक स्वदेशी उपत्पाद बनाने वाले कारोबारियों के आत्मविश्वास को बढ़ाएंगे। देश के तैयार माल पर टैरिफ जैसी कड़ी शर्त लगाने वालों स्वदेशी ताकत का अहसास कराएंगे।
हर उत्पाद में होगी माटी की खुशबू और पसीना
यूपी ट्रेड शो में 2500 से ज्यादा प्रदर्शक होंगे। उनके हर उत्पाद में माटी की खुशबू होगी और उनकी हर सेवा में पसीना होगा। खुद प्रधानमंत्री की अपील के बाद यह बात स्पष्ट हो गई है कि देश के लोग पैसे से ज्यादा पसीने को वरीयता दे रहे हैं। आने वाले समय में आत्मनिर्भर होने पर हर प्रडोक्शन में यह दिखेगा।
यह भी पढ़ें- UPITS News: सरकारी योजनाओं का लाभ पाना अब और आसान, ट्रेड शो में बैंकों के स्टॉल से मिलेगी जानकारी, बंटेंगे चेक |