ओडिशा पर मंडराया बाढ़ का खतरा, खोले गए हीराकुद बांध के 16 गेट

LHC0088 2025-9-25 18:03:52 views 1276
  ओडिशा पर मंडराया बाढ़ का खतरा, खोले गए हीराकुद बांध के 16 गेट





संवाद सहयोगी, संबलपुर। सितंबर महीने के शेष सप्ताह में आमतौर पर बारिश नहीं के बराबर होती है, लेकिन इस वर्ष सितंबर के शेष सप्ताह में भारी बारिश से हीराकुद बांध के बंद गेटों को फिर से खोलना पड़ रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बुधवार की सुबह से लेकर अपरान्ह तक बांध के और 8 गेटों को खोलकर महानदी में बाढ़ का पानी छोड़े जाने से महानदी तट के जिलों के लिए खतरा पैदा हो गया है। हीराकुद बांध के 16 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है। बांध के जलभंडार के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए अगले कुछ घंटों में और कुछ गेट खोले जाने की संभावना है।





प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान हीराकुद बांध के ऊपरी मुहाने पर 41.72 मिमी और निचले मुहाने पर 66.21 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। उधर, कुछ दिन पहले ही बांध का जलस्तर अपने अधिकतम लेवल 630 फुट पर पहुंच चुका था।raibareilly-general,Raibareilly news,crime in Raibareilly,robbery incident,police investigation,Naseerabad crime,gunpoint robbery,theft of jewelry,Bihar Elections 2025,Uttar Pradesh news
बाढ़ का पानी जलभंडार में प्रवेश किया

ऐसे में, बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बीते सप्ताह एक गेट, फिर दो गेट खोला गया था। बावजूद इसके बाढ़ का पानी जलभंडार में प्रवेश करने से 21 सितंबर के दिन 4 गेट और 23 सितंबर को और 4 गेट खोला गया।



इसके बाद 24 सितंबर को दो चरणों में और 8 गेट खोला गया। वर्तमान 16 गेट खोलकर महानदी में पानी छोड़ा जा रहा है। बांध नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 सितंबर की शाम छह बजे तक बांध का जलस्तर 629.58 फुट रिकॉर्ड किया गया।

इस दौरान बांध के जलभंडार में प्रति सेकंड 2 लाख 15 हजार 637 घनफुट पानी प्रवेश कर रहा था और 16 गेटों से प्रति सेकंड 2 लाख 98 हजार 224 घनफुट पानी महानदी में छोड़ा जा रहा था।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
139939

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com