फतेहाबाद में गुप्त सूचना पर कार्रवाई, 21 किलो गांजा पकड़ा
संवाद सूत्र, भट्टूकलां (फतेहाबाद)। सीआइए स्टाफ फतेहाबाद की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कमर्शियल मात्रा में गांजा, 32 बोर की अवैध पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और नशा तस्करी में प्रयुक्त आई 20 कार के साथ एक शातिर तस्कर को काबू किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सीआइए फतेहाबाद के प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक बसंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर फतेहाबाद क्षेत्र में सप्लाई के लिए आ रहा है। टीम ने तुरंत रामसरा रोड, भट्टू कलां नाका पर नाकाबंदी की।bhubanehwar-general,Hirakud Dam gate opening,September heavy rainfall,Mahanadi River flood alert,Sambalpur flood situation,Hirakud Dam water level,Orissa flood warning,Dam water release,Heavy rain alert,Coastal districts flood risk,Hirakud dam,Odisha news
थोड़ी ही देर में संदिग्ध कार को रोका गया और गहन तलाशी लेने पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस को गाड़ी से 21 किलो 130 ग्राम गांजा 32 बोर पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस के साथ कार भी बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपित की पहचान भट्टूकलां निवासी राकेश उर्फ राका के रूप में हुई है। |