सुंदरगढ़ में राशन दुकान से बंदूक की नोक पर लूट। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, सुंदरगढ़। जिले के केबलांग थाना क्षेत्र के बांको पत्थर खदान के पास स्थित पुनिया राय राशन दुकान से आधा दर्जन से अधिक सशस्त्र लुटेरों ने रात करीब साढ़े नौ बजे राशन सामग्री व नकदी लूट लिया है।
27 मई को माओवादियों के द्वारा पांच टन विस्फोटक लूट की घटना में पुलिस के द्वारा दुकानदार पुनिया के पिता मनोज राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी।
पुलिस मुखबिर के संदेह में माओवादियों के द्वारा इस घटना को अंजाम देने की आशंका है। केबलांग पुलिस इसी जांच में जुटी है।new-delhi-city-general,New Delhi City news,Dental Council inauguration,Central Tissue Bank Delhi,Pankaj Kumar Singh health minister,Maulana Azad Medical College,Dental registration online,Kuttu flour food poisoning,Delhi dental services,Cashless V-Office system,ethical dental practices,Delhi news
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |