हर माह 15 बदमाश तड़ी पार, कानून व्यवस्था में हो रहा सुधार। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस हर महीने औसतन 15 अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के चलते अपराध दर में गिरावट आ रही है। जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति में भी सुधार हो रहा है। आंकड़े भी इसकी पुष्टि करते हैं। पिछले 20 महीनों में गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने जिले से 274 अपराधियों को खदेड़ा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस के तीनों जोन- नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा- अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि 1 जनवरी 2024 से अगस्त 2025 तक नोएडा जोन में 55, सेंट्रल नोएडा जोन में 95 और ग्रेटर नोएडा जोन में 124 अपराधियों को जिले से खदेड़ा गया। सबसे ज्यादा अपराधियों को जिले से बाहर भेजा गया है।
जिले से बाहर रहने से अपराधियों को अपराध करने से रोका जा रहा है। इस दौरान अगर कोई अपराधी जिले में पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आगे भी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।hazaribagh-education,हजारीबाग न्यूज़, छात्रावास का खाना, Kasturba Gandhi Vidyalaya, food poisoning, Hazaribagh school, students hospitalized, Hostel food safety, SDO investigation, Government school food quality, children food poisoning, Jharkhand news,Jharkhand news
जिले में धारा 163 लागू
जस, नोएडा: अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जिले में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में 24 सितंबर की मध्यरात्रि 12 बजे से 25 सितंबर की मध्यरात्रि 12 बजे तक धारा 163 लागू रहेगी। इस दौरान ड्रोन, गुब्बारे, पैराग्लाइडर और रिमोट कंट्रोल वाले विमान उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। आदेशों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील भी की। |