search

इंस्टाग्राम के ‘Threads’ में ट्विटर से क्या है खास, एक दिन में ही मिल गए 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स, जानिए विस्तार से

deltin55 Yesterday 22:44 views 3

ट्विटर जैसे फीचर वाला ‘थ्रेड्स’ ऐप अब मार्केट में है। एक ही दिन में इस एप्लीकेशन को 1 करोड़ से ज्यादा साइन-अप मिल चुके हैं। कंपनी का कहना है कि थ्रेड्स एक टेक्स्ट शेयरिंग और पब्लिक कन्वर्शेसन ऐप है। वहीं देखने में ये ट्विटर से थोड़ा अलग दिख रहा है। लेकिन इसका कॉम्पिटिशन ट्विटर ही है।





थ्रेड्स फेसबुक और ट्विटर की तरह माइक्रोब्लॉगिंग साइट है और इसे इंस्टाग्राम की टीम ने बनाया है। थ्रेड्स को 5 जुलाई की रात लगभग 11.30 बजे भारत सहित 100 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया। इस ऐप में ट्विटर की तरह ही अपने ओपिनियन साझा कर सकते हैं। यहां यूजर्स 500 कैरेक्टर तक के पोस्ट लिख सकते हैं। पोस्ट के साथ लिंक, तस्वीर और वीडियो को भी साझा किया जा सकता है। थ्रेड्स के फीचर ट्विटर के मिलते जुलते हैं। यहां भी ठीक ट्विटर की तरह थ्रेड्स यूजर्स अपने आइडिया और ओपिनियन को लोगों से साझा कर अपने फॉलोअर्स बना सकते हैं। इसके अलावा इस पर 5 मिनट तक की वीडियोज भी डाली जा सकती हैं और इस ऐप पर लिंक भी शेयर किए जा सकते हैं। यह अधिकतर टेक्ट्स कंटेंट पसंद करने वालों के लिए है, पर फोटोज और वीडियोज भी यहाँ शेयर करने की सुविधा है। ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। दोनों ही प्लेटफॉर्म पर ये इंस्टाग्राम की थ्रेड्स ऐप फ्री है।

थ्रेड्स को लॉन्च हुए कुछ दिन ही हुए हैं और इतने कम समय में करोड़ों यूजर्स जुड़ चुके हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में थ्रेड्स माइक्रोब्लागिंग ऐप ट्विटर का विकल्प साबित हो सकता है।

ट्विटर ने हाल में अपने यूजर्स के लिए बदलाव किए हैं। इन बदलावों और कई नए नियमों के कारण ट्विटर का इस्तेमाल करना थोड़ा पेचीदा हो गया है। उदाहरण के तौर पर पहले नॉन ट्विटर यूजर्स भी गूगल पर जाकर किसी भी ट्विटर यूजर का प्रोफाइल देख सकते थे लेकिन अब आपको किसी ट्विटर यूजर का प्रोफाइल देखना है तो आपको भी लॉगइन करना ही होगा।



ट्विटर की तुलना में थ्रेड्स को इस्तेमाल करना बेहद आसान है. इस ऐप को ऐसे डेवलपर किया गया है कि ये अपने आप ही  इंस्टाग्राम यूजर्स के बायो से अपना बायो तैयार कर लेता है। जिसका मतलब है कि कोई भी यूजर बड़ी ही आसानी से एक क्लिक के जरिए थ्रेड्स अकाउंट बना सकता है, जबकि ट्विटर पर अकाउंट बनाना है तो यूजर को मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि अपडेट करना होगा।
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
134145