search

आपने पहले ही मान लिया कि एक वर्ग दोषी है… यूजीसी इक्विटी नियम पर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी, चंद्रशेखर ने कही ये बात

deltin55 3 hour(s) ago views 58

               
यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) के प्रमोशन ऑफ इक्विटी इन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस रेगुलेशंस-2026 पर घमासान मचा हुआ है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इसका विरोध किया है. उन्होंने कहा, मैं यूजीसी की नई गाइडलाइन का विरोध करती हूं. असमानता दूर करने के लिए आप और असमानता कर रहे हैं. गाइडलाइन को देखकर लगता है कि आपने मान लिया है कि एक ही वर्ग पीड़ित है और एक ही वर्ग है जो उत्पीड़क है.


प्रियंका ने कहा, ऐसा लगता है कि आपने पहले ही मान लिया है कि एक वर्ग दोषी है. मैं समाजिक न्याय और समानता कि पक्षधर हूं. मानते हैं कि इतिहास में एक वर्ग के साथ अन्याय हुआ है पर झूठे आरोपों में क्या होगा? बच्चों का शैक्षणिक करियर बर्बाद हो जाएगा. कौन कमेटी होगी? कौन निर्णय लेगा कि क्या सही क्या गलत है? ये कमेटी समावेशी क्यों नही है? सरकार इसको वापस ले और ठीक करके लाए. कानून सबके लिए है. ये गाइडलाइन न्याय के प्राकृतिक नियम के खिलाफ है.





आरएलडी नेता राजकुमार सांगवान ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर विचार करेगी और किसी के हित की अवहेलना नही होगी. सरकार किसी के विरोध में नहीं है. सरकार सबकी बात सुनेगी. उधर, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सरकार ने यूजीसी की गाइडलाइन बनाई जब आया कि क्राइम रेट बढ़ा है. जो आज भी हो रहा है वो शर्मिंदगी की बात है. मैंने ये बात सर्वदलीय बैठक में उठाई.

        


उन्होंने कहा कि इसका जो विरोध हो रहा है वो राजनीतिक है. किसी मामले से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा हो. जो विरोध कर रहे हैं, उन्होंने गाइडलाइन नहीं पढ़ी. अगर गलत होता तो दूसरे दल भी आवाज उठाते. डर वो रहा है जो क्राइम करने को अपना अधिकार समझता है. जिस अधिकारी ने इस्तीफा दिया हो सकता है उसका मकसद चुनाव लड़ना हो.



like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
133773