search
 Forgot password?
 Register now
search

भांजी-भांजे संग देशभक्ति गीत पर झूमे Salman Khan, इंटरनेट पर वायरल हुआ ये क्यूट वीडियो

LHC0088 Yesterday 19:26 views 125
  

सलमान खान का लेटेस्ट वीडियो (फोटो क्रेडिट- एक्स)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के खास अवसर को मद्देनजर रखते हुए हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान का पहला गीत मातृभूमि रिलीज किया गया। इस देशभक्ति गीत को ऑडियंस की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।  

अब सलमान खान ने इस गाने को हिट कराने का एक नया फंडा निकला है, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। भाईजान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने भांजे आहिल और भांजी आयत के साथ बैटल ऑफ गलवान के मातृभूमि सॉन्ग को एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं।  
सलमान खान ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो

अयात और आहिल सलमान की छोटी बहन अर्पिता और बहनोई आयुष शर्मा के बच्चे हैं। सलमान इन बच्चों के बेहद करीब हैं और कई मौके पर अपने भांजे-भांजी पर प्यार बरसाते हुए नजर आएं हैं। 77वें रिपब्लिक डे के मौके पर सलमान खान ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह इन दोनों बच्चों को अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान का पहला गीत मातृभूमि सुनाते हुए नजर आ रहे हैं।  


#Maatrubhumi @SKF_Music pic.twitter.com/RyX7b9rHws — Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 26, 2026


यह भी पढ़ें- Battle of Galwan के पहले गीत \“मातृभूमि\“ में हिमेश रेशमिया-अरिजीत सिंह का जादू, खूबसूरत है गाने की धुन

इस दौरान सलमान आहिल और अयात को खुद ये गाना गाकर भी सुना रहे हैं और अपने प्यार लुटा रहे हैं। अंत में वह गाने के संगीतकार हिमेश रेशमिया की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने क्या शानदार सॉन्ग तैयार किया है। आलम ये है कि इंटरनेट पर सलमान खान का ये क्यूट वीडियो अब चर्चा का विषय बन गया है और फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।  

  

फिल्म बैटल ऑफ गलवान में सलमान खान भारतीय सेना की बिहार रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जो 2020 में चीन की सेना संग हुई गलवान झड़प के दौरान शहीद हो गए थे।
कब रिलीज होगी बैटल ऑफ गलवान

सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौर करें इसकी रिलीज डेट की तरफ तो 17 अप्रैल 2026 को उनकी ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।  

यह भी पढ़ें- \“किच-किच से अच्छा तलाक...\“ Salman Khan के भाई से तलाक पर सीमा सजदेह ने तोड़ी चुप्पी
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com