LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 901
भागलपुर के बौंसी पुल के अंदर जमा नाले का पानी।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। पुल निर्माण निगम के चार वरीय अफसरों ने की लापरवाही और बौंसी रेलवे पुल के नीचे भर गया पानी। इससे रास्ता बंद होने के कारण इस मार्ग में आवागमन ठप है। पैदल चलना भी दूभर हो गया है। विभाग और फ्लाइओवर बनाने वाली एजेंसी की कार्यशैली की वजह से इशाकचक वासियों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। यातायात बाधित होने की वजह से कामकाजी लोगों और स्कूली बच्चों को नाला के गंदा पानी होकर आना-जाना पड़ रहा है। ऐसे में क्षेत्र में बीमारी फैलने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
मिरजानहाट शीतला स्थान से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के बीच भोलानाथ फ्लाइओवर का निर्माण किया जा रहा है। जल जमाव की समस्या के निदान के लिए शीतला स्थान से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के बीच दोनों तरफ नाला का निर्माण कराना है।
एजेंसी ने इशाकचक पसीटोला में कुछ दूर बनाकर नाला निर्माण रोक दिया। इसकी वजह से गंदा पानी घरों में घुसने लगा पानी तो लोगों ने बंद कर दिया नाला। अब स्थिति यह है कि बौंसी रेलवे पुल के नीचे पानी भर गया है। पानी भरने के कारण रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
निर्माण के शुरुआत से इस परियोजना की पुलिस निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता के निर्देशन पर चार अभियंता मानिटरिंग कर रहे हैं। उनकी देखरेख में फ्लाइओवर का निर्माण कराया जा रहा है। इसके बाद भी ढाई साल में पुल निर्माण अधूरा है। नाला तक का निर्माण भी अधूरा है। वहीं, भोलानाथ रेलवे अंडरपास में कीचड़ जमा है। वाहन का संचालन तो बंद है ही पैदल चलने वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
- पांच वरीय अफसरों ने की लापरवाही, बौंसी रेलवे पुल के नीचे भर गया पानी, आवागमन ठप
- भोलानाथ फ्लाइओवर बना रही एजेंसी ने इशाकचक पसीटोला में कुछ दूर बनाकर नाला निर्माण रोक दिया
- इसकी वजह से गंदा पानी घरों में घुसने लगा पानी तो लोगों ने बंद कर दिया नाला
- स्थिति यह है कि बौंसी रेलवे पुल के नीचे पानी भर गया जिसके कारण रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है
- निर्माण के शुरुआत से इस परियोजना की निगरानी कार्यपालक अभियंता सहित चार अन्य अभियंता मानिटरिंग कर रहे हैं
- इसके बाद भी ढाई साल में पुल निर्माण अधूरा है
- नाला तक का निर्माण नहीं कराया जा सका है
- भोलानाथ रेलवे अंडरपास में भी कीचड़ जमा है
- वाहन का संचालन तो बंद है ही पैदल चलने वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है
फ्लाइओवर का काम पिछले साल 20 जून तक ही पूरा होना था। विभाग की ओर से 31 दिसंबर तक ठेकेदार को समय दिया गया। लेकिन इस दौरान तकरीबन 15 प्रतिशत काम आगे बढ़ सका है। ऐसे में 2028 से पहले परियोजना पूरी होने की उम्मीद कम है।
पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता ज्ञान चंद्र दास का कहना है कि जहां तक भी नाला का निर्माण कराया है उससे कोई दिक्कत नहीं आ रही है। रेलवे ने लाइन किनारे से नाला निकाला है। नाला की सफाई नहीं करने के कारण नाला भर गया था। पानी ओवर फ्लो होने लगा और घरों में पानी घुसने लगा तो स्थानीय लोगों ने नाला को बंद कर दिया। इसके कारण समस्या और बढ़ गई। रेलवे पुल नीचे पानी भर गया। नाला का गंदा पानी सड़क पर बहने लगा।
शनिवार को समस्या के समाधान के लिए पोकलेन मशीन लगाया गया था। लेकिन सफाई के दौरान रेलवे के टेलीफोन का तार कटने पर रेलवे अधिकारियों ने काम रुकवा दिया और पोकलेन मशीन जब्त कर लिया गया। हालांकि जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद शाम में पोकलेन छोड़ दिया गया। अब पुल निर्माण निगम के साथ जल जमाव की समस्या का समाधान करने में रेलवे के अधिकारियों की ओर से सहयोग करने की बात कही है।
पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से श्रमिक लगाए जा रहे हैं। एजेंसी के पास निर्माण सामग्रियों एवं उपकरणों की कमी नहीं है। जगह नहीं मिलने के कारण कार्यों में दिक्कत भी खड़ी हो रही है। काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।
भोलानाथ और बौंसी रेलवे पुल के बीच पाइलिंग हो चुका है। अब पिलरों को खड़े करने का काम शुरू किया जाएगा। इस साल तक योजना पूरी करने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है। वहीं, भागलपुर-गोराडीह मार्ग पर बनने वाले रेल ओवर ब्रिज का काम भी चल रहा है। योजना निर्धारित लक्ष्य पर पूरा करने का उन्होंने दावा किया है। बता दें कि शीतला स्थान चौक के पास फ्लाइओवर आरओबी से मिलेगा। इससे कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। यातायात सुगम होगा। |
Related threads
- • पूर्वी दिल्ली के गामड़ी एक्सटेंशन में बारिश से ढही पार्किंग की दीवार, कई वाहन क्षतिग्रस्त
- • हापुड़ में एक साल के बेटे ने बलिदानी पिता के शव को दी मुखाग्नि, बिलख पड़ा गांव
- • बांका : दो साल दिल्ली में साथ रही, प्रेम हुआ, शादी कर ली, पति बनने के बाद बिट्टू ने चल दी ऐसी चाल कि मामला पहुंच गया थाना
- • बनारस ट्रेड फेयर में उमड़ी खरीदारों की भारी भीड़, मेले में मिल रहा 40% तक का भारी डिस्काउंट
- • आश्चार्य...! बिहार में शराबबंदी और बांका में मिला एक करोड़ रुपये का शराब, पश्चिम बंगाला, यूपी, झारखंड, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर से भी जुड़ा मामला
|