इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। महिला शिक्षकों को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। वहीं दूसरे शिक्षक को निलंबित करने की अनुशंसा नियाेजन इकाई से की गई है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार अरविन्द सिन्हा के निर्देश के बाद डीपीओ स्थापना इन्द्र कुमार कर्ण ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
वहीं शिक्षकों को निलंबित करने के साथ उनके खिलाफ लगाये गये आरोप को सहीं पाया गया है। मामला सकरा प्रखंड का है। बीपीएससी से नियुक्त एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
एक पंचायत शिक्षक के निलंबन की अनुशंसा नियोजन इकाई से की गई है। केवल अश्लील मैसेज नहीं, धमकी भी देते थे। सकरा की एक शिक्षिका ने कुढ़नी के विद्यालय अध्यापक दीपक कुमार के विरूद्ध डीईओ से शिकायत की थी।
दीपक कुमार पहले सकरा में ही कार्यरत थे। माध्यमिक डीपीओ से इसकी जांच कराई गई। जांच में अश्लील चैटिंग का आरोप सहीं पाया गया। शिक्षक उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत है। वहीं एक अन्य मामला मड़वन प्रखंड का है।
प्राथमिक विद्यालय के पंचायत शिक्षक संतोष पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है। महिला शिक्षिकाओं का आरोप है कि उन्हेंअश्लील मैसेज किया जा रहा था। विरोध करने पर धमकी देने लगा।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने पंचायत शिक्षक के निलंबन की अनुशंसा पंचायत सचिव राज महमदपुर को भेजा गया है। तीन दिनों के भीतर इनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की रिपोर्ट भी देनी है।
हाल के दिनों में महिला शिक्षकों के साथ इस तरह की घटनाएं बढ़ी है। अश्लील मैसेज, अश्लील हरकत से शिक्षिका काफी परेशानी है। दर्जनों आवेदन शिक्षा विभाग में पड़े है।
डीईओ ने कहा कि इस तरह के मामले में दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई होगी। उधर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना इंद्र कुमार कर्ण ने बताया कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। |
|