सांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र, रामगढ़। रामगढ़ थाना से तीन सौ गज उत्तर दिशा में वार्ड दो में सरस्वती पूजा के अवसर पर शुक्रवार की रात नृत्य के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई है। पूजा पंडाल में राजेश कुमार साह के 20 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार उर्फ लालू साह के पीठ में गोली लग गई। इसके अलावा एक अन्य युवक के हाथ में भी गोली लगने की सूचना है, जो पुलिस कस्टडी में अभियुक्त के रूप में है।
यह घटना शुक्रवार की रात 10:30 बजे की बताई जा रही है। थानाध्यक्ष हरि शर्मा ने बताया कि मंगलामुखी के साथ पूजा स्थल पर नृत्य के दौरान गोली चली।
नौ लोगों पर प्राथमिकी
वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाजरत युवक के फर्द बयान के आधार पर नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मुख्य आरोपित प्रद्युम्न बिंद को गिरफ्तार किया गया है। वह मोहनियां थाना क्षेत्र के सराय गांव के गर्जन बिंद का पुत्र है।
गोली लगने से घायल युवक कृष्णा कुमार ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि शुक्रवार की रात साढ़े दस बजे वार्ड दो में उसके घर के बगल में सरस्वती पूजा पंडाल में डांस चल रहा था।
कमर से कट्टा निकालकर गोली मारी
वह अपने दोस्तों विष्णु गुप्ता, दिनेश कुमार, अनुज कुमार, रामप्रवेश गुप्ता, दीपक कुमार, दीपांशु शर्मा, आदित्य शर्मा और रोहित बिंद के साथ डांस कर रहा था, तभी प्रदुम्न बिंद आया और अपने कमर से कट्टा निकालकर उस पर गोली चला दी।
गोली उसकी पीठ में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसके दोस्तों ने उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
व्यक्ति का मोबाइल भी छीन लिया
इस मामले में घटना स्थल पर सुबह जांच करने पहुंचे एसआइ श्रवण कुमार ने घटना की जानकारी लेने और गिरे खोखे को खोजने के बजाय वहां मौजूद लोगों से उलझ गए। उन्होंने लोगों को धमकाया भी, जिससे मुहल्ले के लोगों में नाराजगी उत्पन्न हुई।
एक अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल भी छीन लिया गया और धमकी दी गई कि डांस के दौरान वीडियो में जितने लोग दिखेंगे, सबको इस मामले में फंसाया जाएगा। इसके बाद वहां कुछ समय के लिए हंगामा हुआ। पुलिस की इस कार्यशैली से लोगों में गुस्सा देखा गया।
थानाध्यक्ष हरि शर्मा ने बताया कि घटना में प्रयुक्त कट्टा और कारतूस बरामद नहीं हो सके हैं, जिसके लिए पुलिस की ओर से भी एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
नौ लोगों पर हुई प्राथमिकी
रामगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो में बिना अनुमति के सरस्वती पूजा करने और गोली चलने के मामले में पुलिस ने अलग से एक प्राथमिकी दर्ज की है। इस गोलीकांड में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी की है और डीजे व अन्य उपकरणों को भी जब्त कर लिया है।
थानाध्यक्ष हरि शर्मा ने बताया कि इस मामले में मोहनियां थाना क्षेत्र के सराय गांव निवासी गर्जन बिंद के पुत्र परमेश्वर कुमार उर्फ प्रद्युम्न बिंद, कृष्ण कुमार पिता स्व राजेश साह, विष्णु गुप्ता पिता स्व रामजीत गुप्ता, दिनेश कुमार पिता बाबूलाल साह, अनुज कुमार पिता रामप्रवेश गुप्ता, दीपक कुमार पिता ब्लू प्रजापति, दीपांशु शर्मा पिता बिजेंद्र शर्मा, रोहित बिंद पिता प्यारेलाल बिंद सभी वार्ड दो के खिलाफ प्राथमिकी की गई है। पुलिस इस मामले में तत्परता से कार्रवाई कर रही है। |