प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, इटौंजा (लखनऊ)। अटेसुवा गांव से हनुमंतपुर को जाने वाली पक्की सड़क में अब पत्थर दिखने लगे हैं। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। जिसमें लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं ।वहीं स्कूल, कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी परेशानी हो रही है। जिनको साइकिल से प्रतिदिन आवागमन में मुसीबत भरा सफर करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के नागरिकों ने बताया इस मार्ग पर प्रतिदिन मुन्नू पुरवा हनुमंतपुर, अजरैल पुर, अटेसुवा, खानपुर, लालपुर अन्य गांवों के सैकड़ो लोगों का आवागमन रहता है। वर्तमान में सड़क इतनी खराब हो गई है कि डामर की जगह सड़क में नुकीले पत्थर व गड्ढे ही दिख रहे हैं।
मार्ग पर प्रतिदिन रामा कान्वेंट इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले सैकड़ो छात्र ,छात्राओं का भी आना-जाना रहता है। पढ़ने वाले छात्र अंकुल, युवराज, रमन, प्रियांशु व अन्य छात्रों ने बताया साइकिल से आवा गमन में मुसीबत भरा सफर करना पड़ता है जरा सी चूक होने पर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। किंतु जिम्मेदार लोग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सदस्य जिला पंचायत अरुण रावत ने बताया क्षेत्रीय नागरिकों की समस्याओं को दृष्टिगत रखकर सड़क निर्माण हेतु उनके प्रयास से जिला पंचायत को प्रस्ताव भेजा जाएगा। |