बरसापारा में भारत का रिकॉर्ड डराने वाला।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 5 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है।
ऐसे में गुवाहाटी में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी सीरीज हथियाने के इरादे से उतरेगी। दूसरी ओर मेहमान टीम की नजर वापसी पर होगी। आइए जानते हैं कि गुवाहाटी की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है। पिच पर बल्लेबाजों का राज होगा या गेंदबाज कहर बरपाएंगे?
पाटा पिच पर बनेंगे रन
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर पाटा होती है। ऐसे में यहां जमकर रनों की बारिश होती है। बरसापारा में लाल मिट्टी की पिच होती है। पिच पर हल्की घास भी देखने को मिलेगी। शाम की समय ओस आने से पिच में नमी रह कती है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिल सकती है।
मुकाबले में दोनों ही टीमों के तेज गेंदबाजों का रोल अहम होगा। प्लेयर्स को पिच पर थोड़ा समय बिताने की सलाह दी जा रही है। जैसे ही गेंद बल्ले पर अच्छे से आने लगेगी, बल्लेबाज प्रहार करना शुरू कर देंगे। फैंस को एक और हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा।
भारत ने जीता 1 ही मैच
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टी20 टीम का रिकॉर्ड खराब है। ऐसे में टीम इंडिया पर हार का खतरा भी मंडरा रहा है। मैन इन ब्ल्यू ने इस मैदान पर अब तक 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को सिर्फ 1 मैच में ही जीत मिली है। 2 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है और 1 मुकाबला बनेतीजा रहा है।
गुवाहाटी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच खेला है। कंगारू टीम ने 2 मैच में भारत को हराया है। वहीं भारत ने साउथ अफ्रीका को मात दी है। साथ ही श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला बेनतीजा रहा। टीम इंडिया ने इस मैदान पर आखिरी टी20 मैच 2023 में खेला था।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 3rd T20I Playing 11: जसप्रीत बुमराह की वापसी से बदल जाएगी भारतीय टीम, इस प्लेयर का कट सकता पत्ता
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 3rd T20I Live Streaming: नोट करें भारत-न्यूजीलैंड मैच का पता, सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी टीम इंडिया |