छह देश घूम चुके तस्कर से दो पिस्तौल, सौ कारतूस और तीन किलो हेरोइन बरामद। फोटो जागरण
नवीन राजपूत, अमृतसर। अमृतसर (देहात) पुलिस के सीआईए स्टाफ ने हेरोइन व हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से तीन किलो हेरोइन, दो विदेशी पिस्तौल और सौ कारतूस बरामद किए हैं। इतनी बड़ी संख्या में कारतूस भेजने के इस मामले पर सुरक्षा एजेंसियों ने चिंता भी जताई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी की भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित रमदास थाने के अधीन पड़ते गांव निस्सोवाल गांव में रहने वाला गुरदेव सिंह हेरोइन और हथियार पाकिस्तान से मंगवाकर ठिकाने लगा रहा है। इसके बाद एसपी (डी) आदित्य वारियर, डीएसपी गुरिंदर पाल सिंह नागरा और इंस्पेक्टर मनमीत पाल सिंह ने निस्सोवाल गांव में नाकाबंदी कर दी।
sambhal-city-general,Jawed Habib, Jawed Habib FIR, investment fraud,people duped of lakhs,FLC company fraud,Sambhal investment scam,Javed Habib seminar fraud,Saiful investment fraud,investment schemes,police investigation,financial fraud,online investment scam,Uttar Pradesh news
संदिग्ध परिस्थितियों में एक्टिवा पर सवार उक्त आरोपित को आते देख रुकने का इशारा किया। तलाशी के दौरान एक्टिवा की डिग्गी से दो विदेशी पिस्तौल, सौ कारतूस और तीन किलो हेरोइन बरामद की गई। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया है कि उक्त खेत पाक तस्कर बिट्टू चाचा ने ड्रोन के मार्फत भारतीय हद (निस्सोवाल गांव) में अलग अलग समय में गिराई है।
गुरदेव सिंह ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि वह पहले भी हेरोइन और हथियारों की तस्करी कर चुका है। उसने बताया कि वह लगभग छह देश मलेशिया, थाइलैंड और दुबई इत्यादि घूम चुका है। वहीं उसकी मुलाकात पाक नागरिक बिट्टू चाचा के साथ हुई थी। उसी के इशारे पर वह भारत में हेरोइन व हथियारों को ठिकाने लगा रहा है। |