जागरण संवाददाता, बरेली। पूजा से शाम 6:30 बजे तक उसके स्वजन और मंगेतर की बात होती रही। इसके बाद फोन बंद हो गया। रात 8:30 बजे विमल ने एक और साथी के साथ मिलकर पूजा का मफलर से गला घोंटकर हत्या की थी। इसके बाद शव को ठिकाने कहां लगाता है?
इस असमंजस में दोनों लोग तीन घंटे तक शहर और आस-पास के क्षेत्रों में घूमे। रात 11 बजे वह रिठौरा के जंगल पहुंचे और वहां पहले गड्ढा खोदा और उसमें शव को ठिकाने लगा दिया।
पुलिस को गुमराह करने के लिए पूजा की स्कूटी को पीलीभीत-पूरनपुर रोड पर शारदा नहर में धकेल दिया और मोबाइल लेकर दिल्ली निकल गया, इसलिए पुलिस को दिल्ली की लोकेशन मिली थी।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि पूजा और विमल का 25 हजार रुपये को लेकर विवाद था। कार में बैठने के बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो विमल ने हत्या की। इसके बाद शव को ठिकाने लगाया और स्कूटी को लेकर डोहरा रोड पर ही पूर्णांगिरी ढाबा से थोड़ा आगे जाकर खड़ा कर दिया।
इसके बाद अपने साथी को उसके घर उतारा और रात दो बजे वह अपने घर रिठौरा पहुंच गया। मोबाइल और स्कूटी को कैसे ठिकाने लगाया जाए। पूरी रात सोचने के बाद वह पहले स्कूटी लेकर पीलीभीत की तरफ निकला और पीलीभीत-पूरनपुर रोड पर शारदा नहर में उसे धकेल दिया।
ताकि, लोगों को यह लगे कि पूजा की हादसे में मौत हो गई होगी। इसके बाद वह अगले दिन दिल्ली चला गया। वहां स्टेशन पर ही उसने पूजा का मोबाइल खोला और स्टेट्स लगाया कि \“मैनें शादी कर ली है, दो-तीन माह बाद ही वापस आऊंगी\“, ऐसा इसलिए किया ताकि लोगों को लगे कि पूजा ने शादी कर ली।
आरोपित ने अलग-अलग काम इसलिए किए, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। पुलिस को जब दिल्ली की लोकेशन मिली तो एक टीम वहां पहुंची, मगर वहां पर कोई हाथ नहीं आया। दिल्ली में ही मोबाइल बंद कर विमल बरेली वापस आ गया था। इसके बाद उसने डोहरा रोड पर ही बीडीए की कालोनी में एक जगह मोबाइल छिपा दिया था।
फिजियोथेरेपिस्ट है विमल, लेकिन नहीं करता है प्रैक्टिस
पूछताछ में विमल ने बताया कि, वह फिजियोथेरेपिस्ट है, मगर वह कहीं भी प्रैक्टिस नहीं करता है। पूजा के साथ ही काम करने लगा था। इस बारे में स्वजन को भी कोई जानकारी नहीं थीं। आरोप है कि पूजा ने कुछ अपशब्द कहे थे, इसलिए उसे और भी गुस्सा आया था।
पूछताछ में भी कई घंटे पुलिस को किया गुमराह
पुलिस के मुताबिक, 12 जनवरी को काफी कोहरा था इसलिए कार का नंबर स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था। हालांकि, पूजा को कार में बैठाया गया तो यह स्पष्ट पता चला रहा था। इस बारे में जब विमल से पूछताछ की तो पहले उसने गुमराह करने के लिए कहा कि उसने उसे डोहरा रोड पर ही उतार दिया।
यह भी पढ़ें- बड़ा इवेंट मिला है... कहकर घर से निकली थी पूजा, 12 दिन बाद जंगल में जो मिला उसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए!
इसके बाद कहा कि उसने खुद डेंटल कालेज पर उतरने के लिए कहा। धीरे-धीरे जब पुलिस को उसकी कहानी समझ आई तो पुलिस ने आरोपित पर सख्ती करना शुरू किया। इसके बाद उसने पूरी कहानी कबूल ली।
फरार आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना हैं कि घटना के वक्त जो भी दूसरा व्यक्ति साथ में था। उसके बारे में भी पूरी जानकारी मिल चुकी है। पुलिस की दो टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
पिता बोले- मेरे जिगर का टुकड़ा गया
पोस्टमार्टम हाउस पर पिता बिलखते हुए बोले पूजा उनके जिगर का टुकड़ा थी। एक बार घर से ऐसी निकली कि दोबारा लौटकर ही नहीं आई। उन्होंने मांग की कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा की मांग की है।
प्रेम विवाह कर रही थी पूजा, मार्च में होनी थी शादी
स्वजन के मुताबिक, पूजा प्रेम विवाह कर रही थी। माडल टाउन निवासी भरत को उसने खुद चुना था। दोनों की मार्च में शादी भी होने वाली थी, मगर इससे पहले ही वह दुनिया से चली गई। स्वजन के मुताबिक, उस शाम भरत से भी पूजा की बात हुई थी। |
|