बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने को लेकर राजदरबार नरेंद्रनगर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में विधि-विधान से पूजन करते महाराजा मनुजेंद्र शाह। जागरण
संवाद सूत्र, जागरण, नरेंद्रनगर (टिहरी)। वसंत पंचमी पर्व पर टिहरी के नरेंद्रनगर राजमहल में आयोजित एक भव्य समारोह में कुल पुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने गणेश पूजन, नवग्रह पूजन, सरस्वती पूजन व महाराजा की जन्मकुंडली का अध्ययन कर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि एवं मुहूर्त निकाले।
इसके बाद महाराजा मनुजेंद्र शाह ने घोषणा की बदरीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल को प्रात: 6:15 बजे खोले जाएंगे। इस दौरान राजमहल भगवान बदरी विशाल के जयघोष से गूंज उठा। राजमहल में सात अप्रैल को तिलों का तेल पिरोया जाएगा।
हालांकि, वर्षा के चलते कार्यक्रम तय समय से एक घंटे बाद शुरू हो पाया, बावजूद इसके बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे। वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि शिवरात्रि पर्व पर तय होगी, जबकि गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर्व पर खोले जाने हैं। इस बार अक्षय तृतीया 19 अप्रैल को पड़ रही है।
इस मौके पर बदरीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नंबूदरी, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, उपाध्यक्ष विजय कपरुवाण व ऋषि प्रसाद सती, सदस्य राजपाल जरदारी, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, पं. मोहित सती, दिनेश डोभाल, डिमरी केंद्रीय धार्मिक पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, भगवती प्रसाद डिमरी, मुकेश डिमरी, मेहरबान सिंह रावत, राजगुरु महादेव नौटियाल, राज परिवार के ठाकुर भवानी प्रताप सिंह, ठाकुर राव कीर्ति प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
18 मई को निज धाम में विराजेंगे बाबा रुद्रनाथ
गोपेश्वर: चमोली जिले में स्थित चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम के कपाट 18 मई को दोपहर 12:57 बजे खोले जाएंगे। शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर में वसंत पंचमी पर्व पर इसकी घोषणा की गई।
मंदिर के पुजारी पं. हरीश भट्ट ने बताया कि 17 मई को भगवान रुद्रनाथ की उत्सव विग्रह डोली धाम के लिए प्रस्थान करेगी तथा 18 मई की सुबह वहां पहुंच जाएगी। इस मौके पर गोपीनाथ मंदिर के भंडारी अमित रावत, शांति भट्ट, मनोज भट्ट आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Badrinath Door Open Date: ठीक तीन माह बाद खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, ये रहेगा शुभ मूहुर्त
यह भी पढ़ें- आज घोषित होगी Badarinath Dham के कपाट खुलने की तिथि, डिमरी पंचायत के सदस्य तेल कलश यात्रा लेकर पहुंचे ऋषिकेश |