Snowfall In Uttarakhand जिला मुख्यालय नई टिहरी के हनुमान चौक पर बर्फबारी का लुत्फ उठाते पर्यटक। जागरण
संवाद सहयोगी जागरण, नई टिहरी। Snowfall In Uttarakhand नई टिहरी मुख्यालय में हुई भारी बर्फबारी के चलते पूरे दिन बिजली आपूर्ति ठप रही, जिससे शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बर्फबारी के कारण वाहनों के पहिये जाम हो गए। जिला कलेक्ट्रेट के ऊंचाई पर स्थित होने के कारण आसपास इतनी बर्फ पड़ गई कि जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल को भी अपने कार्यालय से पैदल अपने आवास की ओर रवाना पड़ा।
दिनभर बिजली गुल रहने के कारण लोगों के मोबाइल फोन डिस्चार्ज हो गए व संचार व्यवस्था भी प्रभावित रही। जिससे लोग अपने स्वजन व जरूरी संपर्कों से बात नहीं कर पाए।
वहीं, बर्फबारी के अनमोल पलों को अपने मोबाइल के कैमरों में कैद नहीं कर पाए। दरअसल, बर्फबारी के कारण बिजली के तारों पर बर्फ जम गई, जिससे तारों में अत्यधिक झुकाव आ गया और आपूर्ति बाधित हो गई।
कई इलाकों में तेज हवा के कारण विद्युत लाइनों पर पेड़ गिर गए। बर्फबारी के चलते विद्युत कर्मियों का वहां तक जाना या विद्युत आपूर्ति सुचारू करना भी संभव नहीं हो सका।
इससे शहर के विभिन्न हिस्सों में पूरे दिन बिजली संकट बना रहा। आगले कुछ दिनों में और बर्फबारी जारी रही तो बिजली के संकट से शहरवासियों को जूझना पड़ सकता है।
भारी बर्फबारी के कारण कई जगह पेड़ गिरने से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। जिसके कारण लाइनों की मरम्मत कार्य संभव नहीं हो पा रहा है। ऊर्जा निगम के कर्मचारियों की ओर से भारी बर्फबारी में काफी मशक्कत करने के बाद भी विद्युत लाइन ठीक नहीं हो पाई है। शनिवार दिन तक विद्युत आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है।
- अमित आनंद, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड, नई टिहरी।
यह भी पढ़ें- Snowfall In Uttarakhand: केदारनाथ में एक फीट तक जमी बर्फ, घाटी वाले क्षेत्रों में वर्षा से बढ़ गई ठंड
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बर्फबारी में फंसी बरात, 21 KM पैदल चलकर दूल्हा-दुल्हन पहुंचे गांव |
|