विधि संवाददाता, पटना। केंद्र सरकार ने पटना हाई कोर्ट के लिए नए न्यायाधीश की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पटना हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता अंशुल उर्फ अंशुल राज को संविधान के अनुच्छेद 217(1) के तहत पटना हाई कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति उस तिथि से प्रभावी होगी, जिस दिन वे अपने पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे। अधिसूचना 23 जनवरी 2026 को नई दिल्ली से जारी की गई है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 20 फरवरी 2025 को ही वरीय अधिवक्ता अंसुल के नाम की अनुशंसा सरकार से उनकी नियुक्ति के लिए की थी।
उल्लेखनीय है कि वरीय अधिवक्ता अंशुल पटना हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा के पुत्र हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक उच्च शिक्षा पटना विश्वविद्यालय से वर्ष 1990 में प्राप्त की तथा इसके उपरांत वर्ष 2000 में मगध विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की डिग्री हासिल की।
उन्होंने 26 जून 2003 को बिहार बार काउंसिल में बतौर अधिवक्ता नामांकान कराया । वे पिछले लगभग 23 वर्षों से अधिक समय से वकालत पेशे में सक्रिय रहे हैं। उनका मुख्य कार्यक्षेत्र आपराधिक एवं संवैधानिक कानून रहा है। उन्होंने वर्ष 2004 से 2009 तक भारत के सर्वोच्च न्यायालय में भी कार्य किया।
इसके अतिरिक्त वे भारतीय रेल के पैनल अधिवक्ता रहे तथा वर्ष 2014 में बिहार सरकार के स्थायी अधिवक्ता के रूप में भी सेवाएं दीं। उनका शपथ ग्रहण समारोह आगामी मंगलवार को आपेक्षिक है । उनके शपथ ग्रहण के बाद पटना हाई कोर्ट में कुल जजों की संख्या 38 हो जाएगी । |
|