LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 881
7.68 करोड़ से बनेगा बालकों का छात्रावास।
जागरण संवाददाता, बहराइच। दूर-दराज से जिला मुख्यालय पर आकर पढ़ाई करने वाले के छात्रों के रहने के लिए मीरपुर कस्बे में छात्रावास बनाया जाएगा। इसके लिए शासन को 7.68 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। यहां पर करीब 100 छात्रों के रहने की व्यवस्था बनाई जाएगी। विभाग को उम्मीद है कि जल्द ही बजट मंजूर होगा। उसके बाद निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।
अच्छी शिक्षा पाने व अपना भविष्य बनाने के लिए 120 किलोमीटर दूर से सुजौली, मिहीपुरवा, बर्दिया, कारीकोट, चफरिया समेत अन्य इलाकों के बच्चे पढ़ाई करने के लिए जिला मुख्यालय आते है।
छात्रावास में जगह न मिलने पर बच्चे किराए पर कमरा लेकर पढ़ते है। कमरे का दो से तीन हजार रुपये किराया देना पड़ रहा है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण छात्रों के परिजन को काफी समस्याओं को सामना करना पड़ता है।
इस समस्या को देखते हुए समाज कल्याण विभाग की ओर से शहर से सटे मीरपुर कस्बे में जमीन की तलाश की गई। उसके बाद छात्रावास बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया।
यह प्रस्ताव 7.68 करोड़ रुपये का बनकर तैयार हुआ है, जो शासन को भेजा गया है। छात्रावास में 100 छात्रों के रहने की बेहतर व्यवस्था रहेगी।
जिले में अभी संचालित है चार छात्रावास
सहायक प्रबंधक देवव्रत शर्मा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से जिले में अभी तक चार छात्रावास का संचालन किया जाएगा। गेंदघर में बालिकाओं के लिए, रुपईडीहा में छात्रों के लिए, महराज सिह इंटर कॉलेज में छात्र व सूफीपुरा मुहल्ले में छात्राओं के लिए छात्रावास बनाया गया है।
मीरपुर कस्बा में 7.68 करोड़ से छात्रावास बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव पास होने पर आगे की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। यह छात्रावास का निर्माण तीन हजार वर्ग मीटर भूमि में होगा। जिसकी क्षमता 100 बच्चों वाली बनेगी। -श्रद्धा पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी। |
|